गोरखपुर : पूर्वांचल के रण में सत्ता के लिए अब दिग्गज हुंकार भरेंगे। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी से लगातार तीन दिन जनसभाएं करेंगे वहीं सपा के मुखिया अखिलेश सिंह यादव भी 27 को गोरखपुर आ सकते हैं। साथ ही बसपा से मायावती 24 फरवरी को बस्ती तो 26 को गोरखपुर में मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी कार्यक्रम जल्द तय होने की चर्चा में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को बस्ती में जनसभा करेंगे। उसके अगले दिन वह महराजगंज और 1 मार्च को देवरिया में जनसभा करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 फरवरी की शाम को पांचवें चरण का प्रचार पूरा होते ही पूर्वांचल के लिए निकलेंगे।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 26 फरवरी को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में मण्डल स्तरीय जनसभा करेंगी। पार्टी ने इसकी तैयारी जोरोसे बढ़ाई है। विधानसभावार भीड़ जुटाने के लिए पार्टी के प्रत्याशी और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी को उम्मीद है कि मायावती की इस एक रैली से पूरे मंडल में फिजा बदल जाएगी। जिलाध्यक्ष संतोष जिज्ञासु ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो मायावती की ऐतिहासिक रैली होने जा रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 27 फरवरी को गोरखपुर आ सकते हैं। इसको लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां की जा रही है। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य और व्यास जी गौड़ 25 फरवरी को पूर्वांचल आएंगे। 26 फरवरी को पूर्व मंत्री आरके चौधरी, 27 पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामआसरे विश्वकर्मा और 1 मार्च को राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार आएंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सेंदुली-बेंदुली में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे। 24 फरवरी को कांग्रेस नेता सचिन पायलट पिपराइच विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 फरवरी के बाद ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कार्यक्रम तय होगा।