महाराष्ट्र की राजनिती में डोन दाऊद का गुर्गा और NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार, बोले- “मैं डरने वाला नहीं”

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने मंत्री नवाब मलिक को ED (इनफोर्समेनट डायरेक्टरेट)  ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। आज सुबह ED के अधिकारियों ने नवाब मलिक के घर पहुंचकर रेड की थी, फिर कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें दफ्तर ले जाया गया था। जहां उनकी पूछताछ की गई। ED  अधिकारियों का कहना है कि मामला अंडरवर्ड से भी जुड़ा हुआ है।

मलिक कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए है। इस वजह से उन्हें ED ने गिरफ्तार किया है। आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा ऐसी संभावना है।  ED के अधिकारी जब उन्हें ृअस्पताल से मेडिकल परीक्षण के बाद ले जा रहे थे  तब मीडिया से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। 

महाराष्ट्र की महा विकास अगाधी सरकार और केंद्र के बीच बढ़ती वाकयुद्ध के बीच, राज्य के मंत्री नवाब मलिक को आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी सुबह छह बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता के घर पहुंचे जहां उनसे एक घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें सुबह साढ़े सात बजे ED कार्यालय लाया गया था। 

अधिकारियों ने कहा कि 62 वर्षीय मंत्री मलिक को ED ने मुंबई अंडरवर्ल्ड, गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भागीदार होने का आरोप।

Today’s Horoscope, 28 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 27 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 26 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 25 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 24 September 2023: આજ નું રાશિફળ
Today’s Horoscope, 28 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 27 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 26 September 2023: आज का राशिफल