अमोल कोल्हे जो राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी(एन सी पी) सांसद है वो आज कल खबरों मैं है क्योंकि उनको उनकी ही पार्टी द्वारा और वहां की MVA महाराष्ट्रा विकास अघाड़ी द्वारा काफी कटु वचन सुनने को मिले है।ये कोई पहली बार नही है जब कांग्रेस अपने ही लोगो को सुना रही है। अमोल कोल्हे जो एक फ़िल्म(why I killed Gandhi) में नाथूराम गोडसे का पात्र निभा रहे है। इस कारण कोंग्रेस नाराज है।
राज्य के आवास मंत्री और NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि “नाथूराम गोडसे की महिमा मंडन करने वाली पिल्म मे अमोल कोल्हे को काम नही करना चाहिए।”30 जनवरी को यह फ़िल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीस होने वाली है। लेकिन जब सोशल मीडिया मैं इसका ट्रेलर वारयल हुआ तब हडकम्प मच गया है।
जब NCP चीफ शरद पवार ने इस पर कहा कि “गोडसे का पात्र निभाना कोई एन्टी-गांधी चीज़ नही है , ये फ़िल्म 2017 मैं शूट हुई थी। क्या किसी भी चीज़ को पूरी देखे बिना उस के बारे मे बड़ी बड़ी बातें करना योग्य है?” अभी देखना है की फिल्म रिलीज होने के बाद देश की जनता क्या कहती है।