2022 की आईपीएल(IPL) मैचों में पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम कोलकाता है। पंजाब(Punjab Kings)और कोलकाता के मैच में कोलकाता को जिताने वाले आंद्रे रसैल(Andre Russell) का स्वागत केकेआर के ओनर शाहरुख खान ने कुछ अलग ही अंदाज में किया था। आंद्रे रसेल ने पंजाब के खिलाफ बैटिंग करते हुए 31 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर पंजाब को हरा दिया था और कोलकाता को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।
आंद्रे रसेल ने अपनी इस तूफानी पारी में 8 छक्के और 2 चौके जड़ दिए थे। जब आंद्रे रसैल मैदान में आए थे तो वह प्रेशर में थे लेकिन उसने जो तूफानी पारी खेली है उसे देख कर कोलकाता के फैन खुश हो गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि जब आंद्रे रसैल बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम का स्कोर 7 ओवर में 4 विकेट पर 51 रन था।
Welcome back my friend @Russell12A so long since saw the ball fly so high!!! It takes a life of its own when U hit it Man! And @y_umesh wow! To @ShreyasIyer15 & team well done.Have a happy nite boys.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 1, 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) की जीत हुई थी इसके जश्न में टीम को बधाई देते हुए शाहरूख खान (Shahrukh Khan)ने ट्वीट (Twitter)किया और उसमें लिखा आपका स्वागत है मेरे दोस्त आंद्रे रसल काफी दिन हो गए थे गेम को ऐसे उड़ते हुए देखे। फिर आगे शाहरुख खान ने लिखा जब आप इस तरह की पारी खेलते हैं तो यह कुछ अलग ही नजर आता है और उमेश यादव (Umesh Yadav)और श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) आपने भी कमाल किया।
केकेआर के लिए उमेश यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। उमेश यादव ने इस मुकाबले में 4 ओवर में एक मैडन के साथ 23 रन देकर चार विकेट झटके थे। तेजी से गेद डालने वाले उमेश यादव के नाम अब इस आईपीएल में 8 विकेट हो गए हैं।
2022 आईपीएल(IPL) में पर्पल कैप उमेश यादव के नाम है और ऑरेंज कैप आंद्रे रसैल के नाम है। अभी तक कोलकाता की टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं और उसमें दो मुकाबले में जीत हासिल की है। यह पंजाब और कोलकाता के मुकाबले में कोलकाता की टीम को चीयर करने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) और बेटी सुहाना खान(Suhana Khan) के साथ अनन्या पांडे(Ananya Pandey) भी आए थे।