हाल में पूरी जोर से आईपीएल चल रही है। पिछले मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की मैच थी। इस मैच की बात करें तो कल मुंबई इंडियंस के फैंस को खुश हो गए थे। दोस्त थोड़ी देर के बाद शुरू हुआ था क्योंकि मुंबई के वानखेड़े मैदान में कुछ तकनीकी दिक्कत चल रही थी।
इस तकनीकी दिक्कत का असर मैच पर भी पड़ा था क्योंकि इसकी वजह से बल्लेबाज आउट होने से रिव्यू भी नहीं ले पा रहे थे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि मुंबई के वानखेड़े मैदान में यह हाईप्रोफाइल गेम खेला गया था यहां पर कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही थी जिसमें बिजली भी चली जाती थी इसी दौरान खिलाड़ी के आउट होने पर अचानक से बिजली चली गई।
What the hell . Why drs not available ??. Convey was not out ..#CSKvsMI pic.twitter.com/3dXagSKmAG
— Shivam Patel (@_shivam_18) May 12, 2022
वह पूरी ओवर देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
पहली और में तकनीकी दिक्कत का असर देखने को मिला था फिर मैच की दूसरी बॉल पर डेनियल सैमसंग चेन्नई सुपर किंग्स के डे वन कौन वे को एलबीडब्ल्यू किया। अपील होने ही अंपायर ने उंगली उठा दी और आउट करार कर दिया। बल्लेबाज रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन इस दौरान वहां पर बिजली मौजूद थी नहीं।
आईपीएल के दौरान ऐसी तकनीकी खामी पहली बार आई है। पहले कभी ऐसी तकनीकी तकलीफ सामने आई नहीं है। इसलिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बहुत परेशान हुए थे और गुस्से भी हुए थे।