वानखेड़े में जानबुजकर की गई बिजली गुल? क्योकि OUT होने पर रिव्यू नहीं ले पाए बल्लेबाज

हाल में पूरी जोर से आईपीएल चल रही है। पिछले मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की मैच थी। इस मैच की बात करें तो कल मुंबई इंडियंस के फैंस को खुश हो गए थे। दोस्त थोड़ी देर के बाद शुरू हुआ था क्योंकि मुंबई के वानखेड़े मैदान में कुछ तकनीकी दिक्कत चल रही थी।

इस तकनीकी दिक्कत का असर मैच पर भी पड़ा था क्योंकि इसकी वजह से बल्लेबाज आउट होने से रिव्यू भी नहीं ले पा रहे थे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि मुंबई के वानखेड़े मैदान में यह हाईप्रोफाइल गेम खेला गया था यहां पर कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही थी जिसमें बिजली भी चली जाती थी इसी दौरान खिलाड़ी के आउट होने पर अचानक से बिजली चली गई।

वह पूरी ओवर देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
पहली और में तकनीकी दिक्कत का असर देखने को मिला था फिर मैच की दूसरी बॉल पर डेनियल सैमसंग चेन्नई सुपर किंग्स के डे वन कौन वे को एलबीडब्ल्यू किया। अपील होने ही अंपायर ने उंगली उठा दी और आउट करार कर दिया। बल्लेबाज रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन इस दौरान वहां पर बिजली मौजूद थी नहीं।

आईपीएल के दौरान ऐसी तकनीकी खामी पहली बार आई है। पहले कभी ऐसी तकनीकी तकलीफ सामने आई नहीं है। इसलिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बहुत परेशान हुए थे और गुस्से भी हुए थे।

Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 30 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 29 September 2023: आज का राशिफल
Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल