वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी चीज होती है जिनको कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए. इन्हें घर में रखने से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी कलह बढ़ती है और व्यक्ति के बने हुए काम बिगड़ने लगते हैं.
घर से बाहर कर दे फटे पुराने कपड़े : वास्तु के मुताबिक कपड़ों का संबंध भाग्य के साथ है. अच्छे कपड़े अच्छे भाग्य का प्रतीक होते हैं. वही पुराने मेले कुचले कपड़े बदकिस्मती के. ऐसे में अगर घर के अंदर पुराने मेले कुचले कपड़े हे तो उसे फौरन बाहर कर दें. फटे पुराने कपड़े जीवन में दुर्भाग्य लेकर आते हे.
खंडित मूर्तियों का करें विसर्जन : शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं की मूर्तियां चित्र से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है लेकिन यदि वे खंडित हो जाए तो नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है.लिहाजा पुरानी ओर खंडित मूर्तियों को जमीन में दबा दें. ऐसा ना कर सके तो उन्हें जल में प्रवाहित कर दे.
पुराने तालों को रंततु बदल दे : अगर आपके घर में पुराने खराब हो चुके ताले रखे हैं तो उन्हें तुरंत घर से बाहर कर दें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के अंदर कभी भी पुराने या खराब हो चुके तालों को नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में पुराने तालों को अशुभ माना गया है. उसके मुताबिक नया ताला अच्छी किस्मत का प्रतीक होता है. वही पुराना या खराब हो चुका ताला बुरी किस्मत का वाहक होता है.