टोल प्लाजा से गुजरने वालों के लिए अत्यंत जरूरी खबर, कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी आपके लिए नई सुविधा

टोल प्लाजा के लिए केंद्र सरकार अगले 3 महीने में एक नई पॉलिसी लेकर आने वाली हे. इस पॉलिसी के तहत टोल प्लाजा पर जीपीएस…

टोल प्लाजा के लिए केंद्र सरकार अगले 3 महीने में एक नई पॉलिसी लेकर आने वाली हे. इस पॉलिसी के तहत टोल प्लाजा पर जीपीएस आधारित ट्रैकिंग टोल सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है.CII की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि फिलहाल देश में जीपीएस आधारित ट्रैकिंग टोल टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं है.

मंत्रालय फिलहाल भारत में इस तकनीक को विकसित कर रहा है.इसी साल मार्च महीने में गडकरी ने ऐलान किया था भारत में टोल बूथ को पूरी तरह से खत्म कर संपूर्ण जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन की सुविधा इस साल तक शुरू कर दी जाएगी.

गडकरी में सड़क निर्माण कंपनी और से यह भी कहा कि वे सड़क तैयार करते वक्त कम से कम मात्रा में सीमेंट और स्टील का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. इससे सड़क निर्माण का खर्च बहुत हद तक कम होगा. गडकरी ने आगे कहा सीमेंट और स्टील के विक्रेता देशभर में गुड बंदी कर रहे हैं इससे निपटने के लिए उन्होंने कंसल्टटेट्स को कोई ऐसा तरीका निकालने को कहा है जिससे सड़क निर्माण के दौरान सीमेंट ओर स्टील की खपत ओर खर्च, दोनों कम हो सके.