सहारनपुर – वर्तमान मै देश मै हिजाब मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कुछ दिन पहेले कर्नाटक की एक स्कूल मै हिजाब पहनी मुस्लिम लड़कियो को प्रवेश न करने देने पर विवाद हुआ था। उसके प्रतीकार के चलते कुछ हिन्दू युवाओ ने भी भगवा गमछा गले मे दाल कर प्रवेश की कौशिश की थी। उसके बाद राजनैतिक दलो ने भी प्रतिकीया दी मामला कोर्ट तक पहुच गया है।
अब इस विवाद मे देश के प्रधानमंत्री ने भी अपनी बात रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सहारनपुर मे रैली को संबोधित करते हुए कहा की “मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहेनों के बयान देखकर इन मत के ठेकेदारो को लगा कि इन बहेनों को रोकना होगा, इसलिए मुस्लिम बहन – बेटियो का, उनका हक रोकने के लिए, उनकी आकांक्षाओ को रोकने के लिए नए – नए तरीके खोजे जा रहे है।”
नरेंद्र मोदीने आगे कहा कि “वो लोग मुस्लिम बहनो को भ्रमित कर रहे है, ताकि मुस्लिम बेटियो का जीवन हमेशा पीछे ही रहे। हमारी सरकार हर मुस्लिम महिलाओ के साथ खड़ी है। भाजपा के लिए विकास मे बेटियो कि सहभागिता को सब से बड़ी प्राथमिकता है। हमने मुस्लिम बहेनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। ओर हमने जो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है उसने मुस्लिम बहेनों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया है। जब मुस्लिम बहनो भाजप का समर्थन करने लगी तब उनको रोकने के लिए यह विवाद जानबूजकर खड़ा किया गया है।”
मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया है। हाईकोर्ट ने भी मामले को शांत करने की अपील के साथ अभी हिजाब के साथ स्कूल मे प्रवेश पर पाबंधी लगाई है।