24 जून को इंडिया में एंट्री लेगा सबसे सस्ता JIO 5G फोन,ये रही उसकी डिटेल्स

भारत में 5G स्मार्टफोन बाजार अचानक ही एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया है। शुरुआत में, 5G हाई एंड स्मार्टफोन तक ही सीमित था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं है। इस साल में अभी कुछ ही महीने बीते हैं और हम देख रहे हैं कि कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। जो बेहद कम कीमत में आते हैं,ऐसा भी कह सकते हे की अभी तक कई मिड रेंज 5G फोस लॉन्च किए जा चुके हे। अब यह भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इंडिया में 5G की इस लहर को कोई भी स्मार्टफोन कंपनी अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती है। हम देख रहे हैं कि कई कंपनियां 5G फोन को लॉन्च कर चुकी है और बहुत सी कंपनियां 5G फोन को मार्केट में लाने पर विचार कर रही है, या अपनी प्लानिंग तैयार कर रही है।

हालाकि यहां सबसे ज्यादा अपेक्षित फोन के तौर पर 5G जियो फोन को ही माना जा रहा है. असल में जिस तरह से अपने बाकी दो जिओ फोंस के साथ कंपनी कर चुकी है, इसके साथ ही ऐसा भी कर सकती है। आइए जानते हैं कि आखिरकार अभी तक इस मोबाइल फोन यानी 5G जियो फोन के बारे में क्या सामने आया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज 24 जून को 44 वी एजीएम का आयोजन करने वाले हैं।यह मीटिंग दोपर 2:00 बजे से शुरू होगी। जैसे कि ऊपर भी आपको बताया जा चुका है, के द्वारा भारत में 5G सेवाएं, जिओ लैपटॉप फॉर जिओ फोन 5G पेश कर सकता है। हाल ही में एशिया प्रशांत क्षेत्र के चुनिंदा पत्रकारों के साथ एक वर्चुअल इवेंट के दौरान,सुंदर पिंचाई ने उल्लेख किया कि गूगल ओर रिलायंस जियो मिलाकर एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहे हे. पिछले साल, गूगल ने 33737 करोड़ रुपए में जियो प्लेटफार्म में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

हम सब इस बारे में जानते हैं कि जिओ की ओर से एक रिलायंस 5G रेडी एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा हे, इसे 5G jio smartphone को रिलायंस जियो की ओर से 2021 के दूसरे कवाटर में लॉन्च किया जा सकते है।हालाकि ऐसा भी सामने आ रहा हे की इस समार्टफोन को यानी जिओ के 5G मोबाइल फोन को गूगल की ओर से निर्मित किया जाने वाला है।

Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 30 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 29 September 2023: आज का राशिफल
Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल