व्हाट्सएप कोल का रिकॉर्डिंग कैसे करे?जानिए इसका पूरा प्रोसेस

अपने स्मार्टफोन पर सामान्य वॉयस कोल को तो रिकॉर्ड करना बेहद आसान है। कुछ स्मार्टफोन में तो साथ में ही ये फीचर मिलता है. अब…

अपने स्मार्टफोन पर सामान्य वॉयस कोल को तो रिकॉर्ड करना बेहद आसान है। कुछ स्मार्टफोन में तो साथ में ही ये फीचर मिलता है. अब किसी कोल को रिकॉर्ड करें लेकिन कुछ फोन में ऐप का उपयोग करके वॉइस कॉल रिकॉर्ड करनी होती है।लेकिन व्हाट्सएप कोल को रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल है। व्हाट्सएप के लिए वॉयस कोल रिकॉर्ड करने का कोई सरल तरीका नही है लेकिन तरीका तो है,जो आज आप जानेंगे।व्हाट्सएप कॉलिंग आज कल बहुत प्रचलन में है कयोकी इसमें डेटा द्वारा हम जितनी चाहे बात कर सकते है।तो आइए आज जानते ही की व्हाट्सएप कोल को रिकॉर्ड कैसे कर सकते है।

स्टेप 1: आपको सबसे पहले अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा ओर उसके बाद Call Recorder – cube ACR ऐप का इंस्टॉल करना होगा जिसमें व्हाट्सएप लोग इन है।

स्टेप 2: इसके बाद इस ऐप को ओपन करें फिर जो भी परमिशन मान जाते हैं वह परमिशन दे दो उसके बाद व्हाट्सएप पर स्विच करें और नेक्स्ट बार में उसे कांटेक्ट को कॉल करें जिसमें आप बात करना चाहते हो।

स्टेप 3: यदि ऐप में कोई त्रुटि दिखाता है तो आपका रिकॉर्डिंग सेटिंग ओपन करनी होगी और वॉइस कॉल के रूप में Force Volp कोल को चूज करना होगा। उसके बाद फिर से कॉल करने का प्रयास करें और व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए प्रोसेस को दोहराए। बस आपके मोबाइल में व्हाट्सएप कॉल अपने आप रिकॉर्ड होती रहेगी।