कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार को भाजपा के युवा नेता प्रवीण नेतरू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। नेतरू भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। देर रात सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक कारोबारी नेता मारा गया
घटना बेल्लारी इलाके में मृतक भाजपा कार्यकर्ता की दुकान के सामने हुई। मुर्गी की दुकान चलाने वाला प्रवीण दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी हमलावरों ने बाइक पर आकर उसका रास्ता रोक लिया। जब दुकान बंद थी तो ज्यादा लोग नहीं थे, इसलिए कोई मदद के लिए नहीं आ सकता था। कुल्हाड़ी के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखा जा रहा है. प्रवीण को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर कार्यकर्ता देर रात सड़कों पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
#WATCH | Karnataka: “We want justice” slogans raised by many BJP workers protesting against the killing of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru.
(Visuals from Bellare & Puttur in Dakshina Kannada) pic.twitter.com/troB6yCjjv
— ANI (@ANI) July 26, 2022
CM बोम्मई ने जताया दुख
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा के युवा नेता प्रवीण की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि दक्षिण कन्नड़ जिले में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को कानूनी सजा भी दी जाएगी।
जून में एक बीजेपी नेता की भी की गई थी हत्या
कर्नाटक में 23 जून को बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. गौरी कालूवे इलाके में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। मोहम्मद अनवर भाजपा के महासचिव थे। बीजेपी सांसद शोभा करंदलाज ने कहा कि इस हत्या के पीछे चरमपंथियों का हाथ है.