एक बार जो इंसान मान लेता है कि मुझे यह चाहिए फिर वह कुछ भी करके हासिल कर ही लेता है। आज हम जिस किसान अपंग और गरीब की बात करने वाले हैं उसमें भी कुछ ऐसा ही है। जाए फिर भी आर्थिक समस्या हो या फिर और समस्या हो यह अपंग रवि कुमार मीणा ने सभी समस्याओं को मात देकर अपना नाम और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया है। वह बचपन से ही दोनों पैरों में अपंग थे लेकिन इन तमाम दिक्कतों के बावजूद उन्होंने ऐसा काम कर दिखाया है कि हर कोई हैरान हो जाता है बहुत से लोग इसे हासिल करने का सपना भी देखते हैं।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि रवि कुमार मीणा 80% विकलांग है। इसके शरीर के कुछ ही हिस्से कार्य कर रहे हैं। राजस्थान ने शनिवार को 12वीं की बोर्ड की विकलांग की रिजल्ट लोगों के सामने रखी थी उसमें रवि कुमार मीणा(Ravi Kumar Meena) ने 12वीं बोर्ड कला में बहुत ही अच्छा परिणाम लाकर दिखा दिया है|
जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दौसा जिले के एक राजनीतिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के रहने वाले रवि कुमार मीणा ने 100% अंक हासिल करके अपने किसान माता-पिता का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने बुरे हालात में भी पढ़ाई करना छोड़ा नहीं था और कड़ी से कड़ी मुश्किल यो को मात देकर आज यह मुकाम तक पहुंच चुके हैं।
दिव्यांग रवि कुमार मीणा हर रोज 3 पहिया साइकिल चलाकर स्कूल जाते थे और उसके बाद प्रतिदिन 6 से 8 घंटे नियमित रूप से अध्ययन भी करते थे उसके नतीजतन में उन्होंने आर्ट्स में 100 में से 100% अंक प्राप्त करके अपना नाम और अपने परिवार जनों का नाम रोशन कर दिया है।
जब रवि कुमार मीणा का परिणाम आया तो उसके घर में खुशी का माहौल छा गया था और आसपास के सभी लोगों को उन्हें बधाई देने लगे थे। रवि कुमार मीणा को उनकी मेहनत और लगन का ऐसा फल मिला है कि सभी लोग उन्हें बधाई देते हैं।