भारत मै कोरोना अंतिम चरण में!!! पिछले 24 घंटो में 16,051 नए पोसिटिव केस, 673 लोगों की मौत

न्यू दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रामण की संख्या अब घटती  जा रही है। साथ ही मृतको को की संख्या में भी भारी संख्या में कमी…

न्यू दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रामण की संख्या अब घटती  जा रही है। साथ ही मृतको को की संख्या में भी भारी संख्या में कमी हुई ही। ज़्यादातर राज्यो में कोरोना के केस न के बराबर हो चुके है और संक्रामण से ठीक होने वाले केसो की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। केंदीय स्वास्थय मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना के 16,051 नए पोसिटिव केस आये हैं। कल के मुकाबले आज 3,917 कम केस आये  हैं। वहीं एक्टिव केस भी अब घटकर 2,02,131 हो चुका है।  

पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों के संख्याओ के अनुसार, मौत की संख्याओ में इतनी कमी देखने को नहीं मिल रही थी। जबकि पिछले 24 घंटे में 206 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके अगले दिन 673 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब कुल मौतों की संख्या 5,12,109 पहुंच गई  है। पिछले 24 घंटे में 37,901 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। देश में अब कुल 4,21,24,284 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद सरकार ने टेस्टिंग में कमी नहीं रखी  है। इसी के चलते कोरोना ट्रेसिंग में सरकार को सफलता मिल रही है। भारत में कल कोरोना संक्रामण के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल  कुल 76,01,46,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल अब तक कोरोना वैक्सीन की  1,75,46,25,710 से अधिक डोज दिये जा चुके है।