सात महीने के युद्ध में रूस को झेलनी पड़ी भयानक तबाही, 62 हजार सैनिक मारे गए और…

रूस और यूक्रेन (Russia Vs Ukraine) के बीच हुए युद्ध ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। रूस आज भी यूक्रेन को जीतने…

रूस और यूक्रेन (Russia Vs Ukraine) के बीच हुए युद्ध ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। रूस आज भी यूक्रेन को जीतने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है। यह कहा जा सकता है कि मुट्ठी भर छोटे देश यूक्रेन ने रूस को पछाड़ दिया था। लेकिन इस युद्ध में हजारों सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही अनगिनत परिवार ऐसे हैं जिन्होंने एक पिता, पुत्र या पति को खो दिया है।

यूक्रेन ने दावा किया है कि, सात महीने के युद्ध के दौरान रूस को बहुत नुकसान हुआ है। दावे में यूक्रेन ने कहा कि युद्ध के दौरान 62000 रूसी सैनिक मारे गए हैं। आपको बता दें कि यूक्रेन ने रूस को हुए नुकसान के आंकड़ों का रिपोर्ट दिया हे.

यूक्रेन का दावा है कि युद्ध के दौरान 2478 रूसी टैंक नष्ट कर दिए गए हैं। 5129 बख्तरबंद वाहनों और 1463 टैंकों को भी नष्ट कर दिया। साथ ही दावे में लिखा था कि रूस के 346 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 266 फाइटर जेट, 235 हेलीकॉप्टर और 1091 ड्रोन नष्ट किए गए हैं.

आपको बता दें कि यूक्रेन ने अभी तक अपने नुकसान का कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है। इसके साथ ही रूस के नुकसान की बात करते हुए यूक्रेन ने कहा कि सात महीने के युद्ध के दौरान रूस की 246 क्रूज मिसाइलें भी नष्ट कर दी गई हैं. आपको बता दें कि इस क्रूज मिसाइल ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई बड़े शहरों की हालत ख़राब कर दी थी।

इसके साथ ही 15 रूसी युद्धपोत और 3888 ईंधन टैंक भी नष्ट कर दिए गए हैं, इन पर युक्रेन का दावा है। हालांकि रूस की ओर से अपने नुकसान के बारे में कोई आंकड़े या जानकारी नहीं दी गई है।