Breaking News: एक्ट्रेस jiah khan सुसाइड केस में sooraj pancholi बरी, 10 साल बाद आया फैसला

बॉलीवुड(Bollywood) एक्ट्रेस जिया खान(jiah khan) के सुसाइड केस में आज फैसला आ चुका है. पिछले 10 सालों से एक्ट्रेस की आत्महत्या की गुत्थी आज तक…

बॉलीवुड(Bollywood) एक्ट्रेस जिया खान(jiah khan) के सुसाइड केस में आज फैसला आ चुका है. पिछले 10 सालों से एक्ट्रेस की आत्महत्या की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है। हालांकि इस मामले का फैसला आज ही लिया जा चुका है. मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई तक इस मामले की जांच कर रही थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने सूरज पंचोली(sooraj pancholi) को बरी कर दिया है.

क्या था जिया खान केस?

जिया खान ने 10 साल पहले 3 जून 2013 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की ओर से 6 पेज का लेटर भी मिला था। इसके आधार पर पुलिस ने सूरज पंचोली को भी गिरफ्तार कर लिया। सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। अपने सुसाइड नोट में जिया ने एक्टर और अपने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के लिए लिखा था कि उन्होंने उन्हें प्यार में धोखा दिया था. सूरज ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया था।

लेकिन अब इस मामले में सूरज पंचोली को राहत मिली है. सीबीआई ने उन्हें जिया खान सुसाइड केस में पूरी तरह से बेगुनाह करार दिया है. यह सूरज और उनके परिवार के लिए खुशी की बात है। इसके साथ ही जिया खान की मां की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। जिया की मां राब्या आज फैसले के लिए मुंबई आईं। लेकिन उनके हाथ में केवल मायूसी ही है।सुसाइड से पहले लिखे एक लेटर में जिया खान ने उन पर टॉर्चर, रेप और मारपीट के आरोप लगाए थे। सुसाइड के वक्त जिया खान प्यार में पूरी तरह टूट चुकी थीं।

18 साल की उम्र में बॉलीवुड में पहला डेब्यू

जिया खान का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्हें बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक था। जिया खान ने कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि एक्टिंग के साथ-साथ वह एक ट्रेंडी डांसर और सिंगर भी थीं। जिया खान अपने सपने पूरे करने मुंबई आ गईं। जिया ने अपना सपना पूरा भी किया। एक्ट्रेस ने महज 18 साल की उम्र में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ थी। जिसका नाम निशब्द था।