एशिया कप 2023 / टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 51 रनों से हराया, अब फाइनल में पाकिस्तान से होगी ‘कांटे की टक्कर’

Team India beat Bangladesh by 51 runs: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हरा दिया है. सेमीफाइनल में शानदार जीत…

Team India beat Bangladesh by 51 runs: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हरा दिया है. सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.(Team India beat Bangladesh by 51 runs) टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 51 रनों से हरा दिया.

टीम की जीत में कप्तान यश धुले और निशांत सिंधु सबसे अहम रहे. टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 49.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 211 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेशी खिलाड़ियों की शुरुआत अच्छी रही.

निशांत सिंधु की शानदार गेंदबाजी
लेकिन तभी भारत के निशांत सिंधु की शानदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की टीम 34.2 ओवर में सिर्फ 160 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल कर फाइनल में अपना नाम दर्ज कर लिया है. अब टीम इंडिया 23 जुलाई को पाकिस्तान से भिड़ेगी. जिसका असली खेल सामने आ जायेगा.

टीम इंडिया 211 रन तक पहुंच गई
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच में भारत की शुरुआत खराब रही. पहला विकेट सिर्फ 29 रन पर गिरा. बाद में टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल ने मैच में 85 गेंदों पर 66 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बाद में टीम इंडिया 211 रन तक पहुंच गई.

बांग्लादेश के लिए अच्छी शुरुआत के बाद निशांत सिंधु ने सफल गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. और 8 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए. इस मैच में कप्तान ढुल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। गौरतलब है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. पाकिस्तान, नेपाल, अमेरिका को हराने के बाद अब उसने बांग्लादेश को भी हरा दिया है.