एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान: ऋतुराज की कप्तानी में खेलेगी प्लेइंग 11 टीम, देखें और किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team Announced for Asian Games-2023Asian games 2023: 19वें एशियाई खेल चीन के हांगझू में आयोजित होने जा रहे हैं. इस बार इन खेलों में क्रिकेट…

Team Announced for Asian Games-2023Asian games 2023: 19वें एशियाई खेल चीन के हांगझू में आयोजित होने जा रहे हैं. इस बार इन खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इसमें भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमें हिस्सा लेंगी। एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया की दोनों क्रिकेट टीमों(Asian games 2023) का ऐलान हो गया है. बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ पुरुष टीम की कमान संभालेंगे और इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में एंट्री दी गई है. ऐसे में यह देखना खास होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है.

गायकवाड़ और जयसवाल ओपनिंग करने उतरेंगे
टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और यशवी जयसवाल एशियन गेम्स में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं। गायकवाड़ और जयसवाल लंबे समय से आईपीएल में ओपनिंग करते हुए अपना जलवा दिखा चुके हैं. जबकि राहुल त्रिपाठी तीसरे नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं. त्रिपाठी पहले भी टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर खेल चुके हैं. वहीं आईपीएल में भी उनके पास इसका लंबा अनुभव है.

मध्यक्रम में तिलक और रिंकू
इसके साथ ही टीम इंडिया के मध्यक्रम में तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं, जो नंबर 4 के लिए परफेक्ट बल्लेबाज हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह 5वें नंबर पर उतर सकते हैं. रिंकू और तिलक ने आईपीएल में दिखाया है कि वे मध्यक्रम के दो सबसे शक्तिशाली बल्लेबाज हैं। इसके अलावा जितेश शर्मा विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर-6 के लिए शिवम दुबे को टीम में जगह मिल सकती है. दुबे ने हाल ही में आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

ये खिलाड़ी होंगे बॉलिंग लाइन अप में
टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप में स्टार तेज गेंदबाज शिवम मावी, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है. इन तीन तेज गेंदबाजों के अलावा रवि बिश्नोई को स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.