Ind vs West indies: वेस्ट इंडीज के खिलाफ T-20 खेलेंगे कोहली, रोहित और पंत

अभी टीम इंडिया का मैच इंग्लैंड के साथ चल रहा है इसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। वहां पर t20…

अभी टीम इंडिया का मैच इंग्लैंड के साथ चल रहा है इसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। वहां पर t20 की सीरीज भी खेली जाएंगी और वनडे की सीरीज भी खेली जाने वाली है। इस मैच के लिए भारत की वनडे टीम पहले ही घोषित कर दी गई है जबकि t20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना भी बाकी है। जल ही उसकी भी घोषणा हो जाएगी।

वेस्ट इंडीज दौरे पर पहला मैच होगा उनमे 3 मेचो  की वनडे सीरीज होगी जिसके लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि रविंद्र जडेजा को टीम का अप कप्तान बनाया गया है मगर इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल, ऋषभ पंत और बोलिंग लाइन में जसप्रीत बुमराह और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

t20 मैचों में हो सकती है इन प्लेयर्स की वापसी
इन सीनियर प्लेयर्स को जब आराम देने का ऐलान हुआ था तब इन प्लेयर्स के फ्रेंड्स बहुत नाराज हुए द लेकिन अब उनके लिए एक खुशखबरी सामने आ रही हैं। दरअसल वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे के बाद 5 मैचों की t20 सीरीज भी खेली जाएंगे इस सीरीज में रोहित शर्मा विराट कोहली,ऋषभ पंत और बाकी सीनियर्स को भी फैस देख सकते हैं।

t20 वर्ल्ड कप के लिहाज से पहले यह सीरीज बहुत ही हम है जानिए क्यों?
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा,विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत कुछ प्लेयर को आराम दिया गया है। मगर इसके बाद t20 की सीरीज के लिए यह सभी खिलाड़ियों खेल सकते हैं और बता देते हैं की इससे साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में t20 वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है।