Gorakhpur: चुनाव ड्यूटी के दौरान गुलरिहा क्षेत्र के भटहट ब्लाक पर तैनात एक सिपाही अनिल कुमार(constable Anil Kumar ) ने एक मिसाल पेश कर सभी का दिल जीत लिया। पुलिस की छवि को लेकर काफी कुछ कहा जाता रहा है लेकिन अभी राजस्थान के करौली दंगों के दौरान कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा की इंसानियत के साथ निभाए गए फर्ज की तस्वीरें सामने आई थीं। नेत्रेश शर्मा(Netresh Sharma) दंगे के बीच एक जलते मकान से मासूम बच्चे और तीन महिलाओं को बचा लाए थे। अब यूपी के गोरखपुर के कांस्टेबल अनिल कुमार की ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को 36 सीटों पर एमएलसी चुनाव(MLC elections) के लिए मतदान हुआ। वोटिंग सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक हुई। इसी मतदान के दौरान गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के भटहट ब्लाक से एक अनोखी तस्वीर सामने आई। सिपाही अनिल अपने बूथ के बाहर दोनों पैरों से दिव्यांग ग्राम बनचरा के बीडीसी सदस्य संदीप सिंह देखा. उन्होंने तत्काल बनचरा के बीडीसी सदस्य संदीप सिंह को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया
सीएम योगी ने भी डाला मत
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)ने भी गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के दौरान वोट डाला था।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटिंग से पहले ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में आज स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव हेतु मतदान होना है. सभी पात्र सम्मानित मतदाता गण विकास, राष्ट्रवाद और सुशासन की विजय के लिए अवश्य मतदान करें. आपको बता दें कि इस चुनाव में भी बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है।