बकरी के पैदा होते ही हुआ चमत्कार : एक तरफ ‘ओम’ तो दूसरी तरफ ‘अल्लाह’ लिखा है- लाखो रुपियो की लगी बोली

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उसमें एक बकरे का जन्म हुआ है। वह बकरे के एक तरफ ओम और दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह किसी व्यक्ति या शख्स ने नहीं लिखा है किंतु यह भगवान या फिर अल्लाह ने लिख कर भेजा है।

इस बात की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में फैल गई तुरंत इस बकरे के खरीदारों दिल्ली से यह गांव में पहुंच गए।यह तस्वीरें औद्योगिक नगरी गजरौला के ख्याली पुर गांव मैं ली गई है। जहां एक ग्रामीण के यहां अल्लाह बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। बकरे पर कुदरती तौर से एक तरफ और दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा नजर आ रहा है

इसकी जानकारी होने पर आसपास के गांव के और दिल्ली के खरीदार गांव में पहुंच गए।गांव के व्यक्तियों द्वारा बकरे की कीमत 1 लाख लगाई गई है । लेकिन वह बकरे का मालिक है वह उस बकरे की कीमत 11 लाख रुपए कह रहे हैं। अब देखना यह है कि इस बकरे के कौन-कौन मालिक बनते हैं।

यह बकरे की खासियत सेहत वजन आदि देखकर ही उसकी कीमत लगाई जाती है। कई बार खास बकरे को खरीदने के लिए बकरा मंडी में खुली बोली भी लगवाई जाती है।लोगों का कहना है कि आप यह बकरे की तस्वीर के दर्शन करके शेयर करोगे तो आपकी मनोकामना पूरी होगी।

Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 30 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 29 September 2023: आज का राशिफल
Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल