मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में एक बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस नर्मदा नदी में गिर गई। हादसा सुबह 10.45 बजे हुआ बताया जा रहा है। बस में महिलाओं और बच्चों समेत 55 लोग सवार थे। नदी से अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं। क्रेन से बस को बाहर निकाला गया। रौंद से आ रहे वाहन को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। बस पुल की रेलिंग तोड़कर 25 फीट नदी में जा गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. खरगोन धार के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.
#MadhyaPradesh में 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी #busaccident #Khargone #dhar pic.twitter.com/1zMjjuGxic
— Pawan Nautiyal (@pawanautiyal) July 18, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर से महाराष्ट्र जा रही एक यात्री बस खलघाट संजय सेतु पुल पर असंतुलन के कारण 25 फीट नदी में गिर गई. धामनोद पुलिस और खल्टका पुलिस मौके पर पहुंच गई है, गोताखोर बचाव में लगे हैं। एनडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए मौके पर पहुंच गई है। इंदौर आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने धार और खरगांव के कलेक्टरों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह खरगोन-धार के बीच स्थित खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है. बस के नाले में गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन को बस तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। यात्रियों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।
Khalghat k Narmada pol se giri
Sawari se bhari buss
Maharashtra dipo ki batai ja rahi h buss 11 baje tak ki jankari me 10 Yatriyo ki jan jane ki khabar mil rahi h.. Khargone jile k Khalghat Narmada pol ka video.. pic.twitter.com/QWx0zXsiGz— PAYAL Photography?? Bansal News Mp. CG? (@SKasrawad) July 18, 2022
जिला प्रशासन लगा हुआ है। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ भेजने के साथ ही घटना स्थल पर आवश्यक उपकरण भेजने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री इंदौर के खरगोन जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं।
वहीं, धार जिले के खलघाट में हुए हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है. सरकार और प्रशासन से युद्धस्तर पर बचाव कार्य करने की मांग की और लोगों को जल्द से जल्द राहत मुहैया कराने को कहा.
12 people dead, 15 rescued after a Maharashtra Roadways bus going from Indore to Pune falls off Khalghat Sanjay Setu in Dhar district, says Madhya Pradesh minister Narottam Mishra. pic.twitter.com/h4FuW2B3Ch
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
बताया जा रहा है कि, बस में जितने लोग सवार थे, उनकी मौत हो गई, हालांकि अभी सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है, हालांकि एसपी खरगांव धर्मवीर सिंह का कहना है कि, अब तक 12 शव बरामद किए जा चुके हैं.