बच्चों के चेहरे छुपाकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस Nayanthara, फैन्स बोले- किडनैप किया है क्या?

बॉलीवुड(Bollywood) जैसे साउथ के कलाकार(Artists of the South) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है…

बॉलीवुड(Bollywood) जैसे साउथ के कलाकार(Artists of the South) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. उस समय कई एक्टर्स भी पपराजी के कैमरे(Paparazzi cameras) में नजर आते हैं और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा(Nayanthara) को उनके जुड़वा बच्चों और पति के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Nayanthara को मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पति विग्नेश शिवन(Husband Vignesh Sivan) और जुड़वा बच्चों के साथ स्पॉट किया गया। उनका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक बच्चे को नयनतारा ने अपनी गोद में रखा था, जबकि विग्नेश शिवन ने दूसरे बच्चे को पकड़ रखा था। हालांकि इस दौरान कपल ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि बच्चों का चेहरा कहीं से भी न दिखे। जुड़वा बच्चों को एक जैसे कपड़े पहनाए गए थे।

Nayanthara  और विग्नेश सिवन के बच्चों के साथ इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने बच्चों के चेहरे छिपाए हैं, उसके चलते कुछ यूजर्स ने उन पर निशाना साधा है.पपराजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले कमेंट्स आ रहे हैं.

इस तरह फोटो क्लिक किए जाने से नयनतारा थोड़ी असहज दिखीं, जो उनके चेहरे के भावों से भी जाहिर हो रहा था। इसके बावजूद उन्होंने मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दिए। लेकिन इस बात का ख्याल रखा गया कि बच्चों के चेहरे कहीं से नजर न आएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इसे लेकर कुछ लोगों ने नयनतारा और विग्नेश सिवन को ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा क्यों लग रहा है कि उनका अपहरण किया जा रहा है?”

Nayanthara और विग्नेश सिवन ने जून 2022 में शादी की और अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने। इस पर जमकर हंगामा हुआ। वास्तव में भारत में सरोगेसी प्रतिबंधित है और कोई भी विवाहित जोड़ा इसका सहारा तभी ले सकता है जब शादी के पहले 5 वर्षों तक कोई बच्चा पैदा न हुआ हो।