उत्तर प्रदेश : कुशीनगर के नेबुआ के नौरंगिया गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे कुएं पर रखा स्लैब टूट कर गिरने से 30 लोग कुएं में गिर गए। हल्दी की रसम के दौरान कई महिलाए और बच्चे कुए के ऊपर स्लेब पर खड़े हो कर कार्यक्रम का डांस देख रहे थे। अचानक से कुए का स्लेब टूटकर कुए में गिरा साथ ही महिलाओ और बच्चे सब कुए में गिर के दब गये।
पुलिश ने ग्रामीणों की मदद से सबको बाहर निकाला। इसमें करीबन डेढ़ घंटा हो गया। 11 घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया साथ ही कोटवा के अस्पतालमें भर्ती दो बच्चों की भी मौत हो गई। 5 से 25 वर्ष के नौ लोगों की और दो महिलाओं की मौत हो गई है। अन्य घायल लोगो का इलाज अस्पतालो में चल रहा है। एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि इस घटना से सभी लोग स्तब्ध हैं।
घटना में लापरवाही कहां और कैसे और किसकी हुए उसकी जाँच जारी है। डीएम राजलिंगम ने कहा की हादसे में मृतको के परिजनो को चार-चार लाख रुपये की सहायता की जाएगी। रेसक्यू ऑपरेशन में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ सख्त करवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एस घटना में लोगो की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होने जिल्ला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर बचाव और राहत कार्य करने तथा हादसे में घायल लोगो का बहेतर इलाज कराने का आदेश दिया है।
पीएम मोदी ने हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।”