कोच द्रविड़ का 6 घंटे का स्पेशल प्रैक्टिस सेशन, टीम इंडिया ने कैमरों पर लगाई रोक

WTC Final Ind Vs Aus: भारतीय टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों में जुटी है. आईपीएल खत्म होते ही भारतीय टीम…

WTC Final Ind Vs Aus: भारतीय टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों में जुटी है. आईपीएल खत्म होते ही भारतीय टीम फाइनल के लिए लंदन पहुंच गई, जिसके बाद टीम ने लंदन से 3 घंटे की दूरी पर अरुंडेल में अभ्यास किया। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी 25 मई को यहां पहुंचे और उसके बाद बाकी खिलाड़ी भी यहां टीम से जुड़े.

टीम मूल रूप से ओवल में अभ्यास करना चाहती थी, लेकिन ओवल में पिच तैयार करने का काम चल रहा था, इसलिए टीम ने 2 जून तक अरुंडेल में अभ्यास किया और फिर लंदन के लिए रवाना हो गई। भारतीय टीम चार से छह जून तक ओवल में अभ्यास करेगी। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया सात जून से WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी।

कोच द्रविड़ का 6 घंटे का स्पेशल प्रैक्टिस सेशन

लंदन रवाना होने से पहले अरुंडेल में भारतीय टीम का आखिरी अभ्यास काफी अहम था. टीम ने करीब 6 घंटे तक अभ्यास किया। फाइनल के लिए 6 घंटे की यह प्रैक्टिस इतनी अहम थी कि मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। पत्रकार विमल कुमार की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया ने गुपचुप तरीके से फाइनल मैच की तैयारी की.

WTC Final के लिए द्रविड़ रणनीति परीक्षण

इस प्रथा को इतना गुप्त रखा गया था कि मीडिया को भी इसे देखने की अनुमति नहीं थी। एक शॉट या क्लिक की भी अनुमति नहीं थी। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खास रणनीति बनाई थी और वह इस रणनीति को परखना चाहते थे. इस ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन WTC फाइनल में कैसी होगी इसकी एक झलक भी तैयारियों में नजर आई.

सात जून से शुरू होगा WTC Final 

वहीं पूरे आईपीएल सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा नेट्स में अलग ही लय में नजर आए। रोहित, विराट, अश्विन समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी फाइनल में वापसी करने की तैयारी में नजर आने लगे हैं. फाइनल से पहले खिलाड़ी ओवल में अभ्यास करेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबला सात जून से शुरू होगा।