हर एक खिलाड़ी के पीछे कुछ ना कुछ कहानी छिपी होती है जो वह दुनिया को नहीं बताना चाहते हो। आज हम जिस खिलाड़ी की बात करना चाहते हैं वह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है लेकिन वह आईपीएल में कमाल कर रहे हैं। जिसका नाम रोवमेन पॉवेल(Rovman Powell) है। इस वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर प्लेयर पॉवेल इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं।
दिल्ली टीम के स्टार प्लेयर पॉवेल ने अपना पावर दिखा दिया है। उन्होंने 35 बॉल पर 67 रनों की बड़ी अच्छी पारी खेलकर उनके फैंस को मनोरंजन करवाया था। इस दौरान उन्होंने छह लंबे लंबे छक्के भी मारे थे। और इमरान मलिक और सीन एबोट की मौज कर दो धुलाई की थी। इस दौरान कोवेल की स्ट्राइक रेट की बात करें तो 191 का रहा था।
पोवेल की उम्र की बात करें तो वह 28 साल के हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने में गांव के क्षण में कोयल को 2.80 करोड रुपए में खरीदा था। वेस्टइंडीज के प्लेयर आपके मन में हो तो वह लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीते हैं लेकिन उसके बचपन में भी कहीं ना कहीं संघर्ष की कहानी होती है। पोयल की कहानी ही कुछ ऐसी है। जीस को सुनकर आप हैरान रह जाओगे।
पॉवेल और उसकी बहन को उसकी मां ने ही पाले हैं। पॉवेल ने कहा कि जब मैं अपनी मां के पेट में था तब मेरे पिता ने अबॉर्शन करवाने की कोशिश की थी लेकिन मेरी मां नहीं मानी इसलिए मैं बच गया और आज इस मुकाम तक पहुंच चुका हूं। रोमन पॉवेल ने कहा कि मेरी मां मुझे और मेरी बहन को बढ़ाने के लिए लोगों के घर काम करने जाती थी लोगों के कपड़े धोती थी और बर्तन मांज ती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉवेल ने एक मित्रों को कहा था कि मैं अपनी मां को गरीबी से निकाल लूंगा और देश में उसका नाम रोशन कर लूंगा। और आप देख ही रहे हैं कि पोवेल ने आज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और उसका नाम रोशन कर दिया है।