सिलक्यारा टनल के बहार दिखाई दिए साक्षात् भोलेनाथ! VIDEO देखकर लोग बोले- ‘अब भोलेनाथ ही करेंगे समाधान’

Uttarakhand Silkyara Tunnel collapse Mahadev Viral Video: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग (silkyara tunnel) में फंसे 41 श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह की बाधाएं…

Uttarakhand Silkyara Tunnel collapse Mahadev Viral Video: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग (silkyara tunnel) में फंसे 41 श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह की बाधाएं आ रही हैं. रेस्क्यू का आज 16वां दिन है. भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स का एक इंजीनियर ग्रुप, समूह, मद्रास सैपर्स की एक यूनिट भी रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुटा हुआ है. ये जवान मैनुअल ड्रिलिंग में सहयोग करने के साथ-साथ ऑगर मशीन के शॉफ्ट काटकर अलग कर रहे हैं. तब ही इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टनल के बाहर महादेव जैसी आकृति नजर आ रही है। देखते ही देखते क्लिप बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

दरअसल, आपको बता दे की सिल्क्यारा टनल के मुख्य द्वार पर बाबा बौखनाग देवता का मंदिर है। बताया जा रहा है कि भोलेनाथ की ये आकृति पानी से बनी हुई है, जो मंदिर के ठीक सामने है। ऐसे में लोगों का दावा है कि भगवान भोलेनाथ खुद मजदूरों की रक्षा करने पहुंचे हैं। तबी सोशियल मिडिया पर इ चर्चा हो रही हे के भगवान् भोलेनाथ थी समाधान करे.

जब से ये वीडियो सामने आया है तबसे लोक सोश्यल मिडिया पर हर हर महादेव् टेंडर हो रहा है. फिलहाल पानी से बनी भोलेनाथ की ये आकृति लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। लोगों का कहना है कि अब भोलेनाथ की संकट का समाधान करेंगे।

इस वायरल पोस्ट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा कि इतने दिन से मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। अब तो महादेव पर ही भरोसा है। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में ज्यादा देरी होने पर निराशा भी व्यक्त की। लोगों ने कहा कि इतने दिन से मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। अब भी उम्मीद की किरण दिख पाना मुश्किल है। ऐसे में डर है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए। महादेव का ही आसरा है।