हे भगवान… मुंबई की सड़कों पर फिर टॉपलेस नजर आईं Uorfi Javed, वायरल हुआ वीडियो

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक बार फिर उर्फी के कपड़ों की काफी चर्चा हो रही…

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक बार फिर उर्फी के कपड़ों की काफी चर्चा हो रही है। हल ही में उर्फी जावेद अपने रूटीन के मुताबिक मुंबई की सड़कों पर नजर आए थी। इस बार उन्होंने कुछ अलग किया है। उर्फी ने अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फैब्रिक टॉप पहना था। इसमें दो हाथों का डिज़ाइन था। ऐसा लग रहा था कि वह टॉपलेस थी, लेकिन ऐसा नहीं था। उर्फी ने इस टॉप को डेनिम और प्लेटफॉर्म हील्स के साथ पहेना था। अब उर्फी जावेद ने बताया है कि यह आउटफिट कैसे बनाया।

कैसे बनाया एक अनोखा आउटफिट?
Uorfi Javed को जितना स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद है उतना ही उन्हें कपड़े बनाने का भी शौक है। उर्फी अक्सर अपने डिजाइनर के साथ मिलकर अलग-अलग आउटफिट्स पहनती हैं। क्लॉकवर्क स्कर्ट पहनने के बाद, अपने शरीर के अंगों को मोबाइल, ग्लिटर, गोले और हाथों से ढकने के बाद, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी डिजाइनर श्वेता के साथ अपने नए लुक पर कितनी मेहनत की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Uorfi Javed ने फोटो शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘श्वेता और मैंने ये आउटफिट खुद बनाया है. हीरे को ठीक से सेट करने में हमें एक हफ्ता लग गया। मुझे अपनी त्वचा के रंग से मेल खाने के लिए कपड़े को हजारों बार रंगना पड़ा। इसके बाद मैंने इसे लूज जींस और राइनस्टोन वाली हील्स के साथ पहना।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Uorfi Javed अपने पहनावे के साथ-साथ लेखक चेतन भगत पर निशाना साधने को लेकर भी चर्चा में हैं। चेतन भगत ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि युवा उर्फ ​​जावेद की फोटो चुन रहे हैं। मैं उर्फी की सारी पोशाकें जानता हूं। लोग बिस्तर पर लेटकर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं। इसका उन पर बुरा असर पड़ रहा है, युवा भटक रहे हैं। यह सही नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Uorfi Javed चेतन की बातों से नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई है। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘जब आप अपनी से आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर मैसेज कर रहे थे, तो क्या उन लड़कियों के कपड़े आपको गुमराह कर रहे थे? ऐसे पुरुष हैं जो महिलाओं को दोष देने के बजाय उन्हें दोष देते हैं। अगर आप बेघर हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि गलती लड़की की है या उसके कपड़ों की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Uorfi Javed ने आगे लिखा, ‘फालतू में मुझे अपनी बातों में आए, मेरे कपड़ों के बारे में कहा कि छोटे लड़के इससे भटक रहे हैं, ये वाकई बकवास हरकत है. आप जैसे लोग युवाओं को खराब कर रहे हैं, मैं नहीं। तुम जैसे लोग लड़कों को सिखाते हो कि अपनी गलतियों का दोष महिलाओं और उनके कपड़ों पर कैसे मढ़ना चाहिए.’