होली के ५ दिन पहेले कर लीजिये एक मामुलिसा काम- पैसे, शादी और अपने भविष्य की सब समस्या हो जाएगी ख़त्म

आने वाले 17 मार्च 2022, गुरुवार के दिन होलिका दहन किया जाएगा और उसके अगले ही दिन 18 मार्च को अबीर और गुलाल से होली खेली जाएंगी। हमारे देश में होली का त्यौहार धाम धूम से मनाया जाता है। होली का त्योहार जीवन से शादी,पैसों की तंगी, नौकरी ,व्यापार ,बीमारी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे बड़ा मौका माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि होलिका दहन के दिन कुछ खास उपाय कर ले तो जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो सकती है। एक महर्षि ज्योतिषाचार्य ने आलोक अवस्थी ने बताया है कि वह यह सभी संकट यानी कि विवाह नौकरी व्यापार बीमारियों और आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन राशि के अनुसार क्या उपाय करें|

मेष (Aries):
यह राशि के जातक होली के दिन काली मिर्ची और बेल के पत्ते को लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें फिर घर में गुलाब का पौधा लगाएं।

मिथुन (Gemini):
यह राशि के लोग होली के दिन 2 छल्ले बिना,टूटे हुए चावल हरे रंग के कपड़े में बांधकर कर के मंदिर में रखें।

कर्क (Cancer):
सफेद चंदन या नारियल, और कोई एक सफेद पत्थर को सफेद रंग के कपड़े में बांधकर मंदिर के पास रखें कुछ ही दिन में आपका भविष्य बदल नहीं लगेगा।

वृषभ (Taurus):
यह जाति के लोग छोटी इलायची आम के पत्ते और शुद्ध कपूर को सफेद रंग के कपड़े में बांधकर मंदिर में रखे और साथ भी रखें इससे उसको बहुत लाभ होगा।

सिंह (Leo) :
तांबे के 5 छल्ले या लाल केसर और साबुत पान नारंगी रंग के कपड़े में बांध कर रखें।

कन्या (Virgo);
शंख,सोने का सिक्का,गंगाजल और हल्दी लगे साबू चावल बड़े रंग के कपड़े में बांध कर कर के मंदिर के ऊपर रख दे उससे उससे बहुत लाभ होगा।

तुला(Libra):
यह राशि के लोग सोने और चांदी के सिक्कों को एक साथ रख कर अरे कपड़े में बांधकर अपने साथ रखें उसे उसे मनोवांछित लाभ प्राप्त होगा।

व्रुश्चिक (Scorpio):
या जाति के लोग छोटी हरड़ और बेलपत्र को मैरून रंग के कपड़े में बांधकर करके मंदिर के नीचे रख दे अधिक लाभ प्राप्त होगा।

मकर और मीन (Pisces) (Capricorn):
यह जाति के लोग होली के दिन काले तिल,काले उड़द और नीले रंग के कपड़े में एक हल्दी का टुकड़ा बांध कर रखें फिर उसके ऊपर गंगाजल का छिड़काव करें और वह अपने प्रवेश ग्रह पर रखें।

Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 30 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 29 September 2023: आज का राशिफल
Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल