धड़ तन से जुदा कर देंगे: व्हाट्सएप पर The Kerala Story स्टेटस शेयर करने पर मिली धमकी

The Kerala Story fan gets death Threat : फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ देशभर के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। फिर भी कुछ लोग इस…

The Kerala Story fan gets death Threat : फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ देशभर के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। फिर भी कुछ लोग इस फिल्म पर आपत्ति जता रहे हैं। इंदौर में इस फिल्म में दी गई जानकारी को साझा करने पर एक शख्स को सिर कलम करने की धमकी दी गई है. फिल्म में दावा किया गया है कि लड़कियों का धर्मांतरण कर उन्हें विदेश भेज दिया गया और जबरन आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।

अब जांच एजेंसियों के हवाले से सोशल मीडिया पर कुछ सामग्री वायरल हुई है। इसी बीच इंदौर के एक शख्स ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर यह जानकारी शेयर की। इसकी जानकारी जब कुछ लोगों को हुई तो उन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस पर सूचना साझा करने वाले का गला काटने की धमकी दी।

The Kerala Story fan gets death Threat दर्ज की गई थी पुलिस शिकायत 

फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़िता ने कनाड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस नंबर से धमकी दी गई और व्हाट्सएप पर साझा की गई, उसकी जांच की जा रही है। यह मामला इंदौर के कनेड़िया थाना क्षेत्र का है.

करीब 2000 लड़कियां गायब

पुलिस के अनुसार श्रीजी वेली मर्दा निवासी गौरव खंडेलवाल पेशे से आर्किटेक्ट है। बताया जाता है कि उसने अपने मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेटस पर एक स्टोरी डाली थी, जिसमें केरल से 32000 लड़कियां गायब हैं. कहानी ने भारत में विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा जांच का हवाला दिया। इसके बाद गौरव खंडेलवाल को कई नंबरों से फोन आने लगे। दानिश खान नाम के शख्स ने फोन कर गर्दन काटने की धमकी दी। इसे लेकर वह लगातार उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

खंडेलवाल ने पूरे मामले की शिकायत कनाड़िया थाने में की

खंडेलवाल ने उन्हें बहुत समझाया लेकिन उन्होंने मानने से इनकार कर दिया। इसको लेकर गौरव खंडेलवाल ने पूरे मामले की शिकायत कनाड़िया थाने में की। कनाडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं कनाड़ा थाना प्रभारी जगदीश जमरे के मुताबिक जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.