संजू सैमसन की दरियादिली ने बदल दी ड्राइवर के बेटे की जिंदगी! घर से भागा खिलाड़ी अब खेलेगा IPL

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। हाल ही में 23 दिसंबर, शुक्रवार को कोच्चि में…

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। हाल ही में 23 दिसंबर, शुक्रवार को कोच्चि में आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया। आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा मंच है। अगर खिलाड़ी वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में सीधे एंट्री मिल सकती है, मसलन उमरान मलिक।

अब्दुल बासित को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
बता दें कि 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कई युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगी थी और उनमें से एक हैं केरल के अब्दुल बासित। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है। केरल के मध्य क्रम के बल्लेबाज अब्दुल बासित को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी के दौरान उनकी मूल कीमत 20 लाख रुपये में खरीदा था।

बासित संजू की कप्तानी में डेब्यू करते नजर आएंगे
आपको यह भी बता दें कि अब्दुल बासित ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन की कप्तानी में केरल के लिए डेब्यू किया था. अब्दुल बासित ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया और संजू सैमसन उनके प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बासित को राजस्थान बुला लिया। हालांकि, बासित जल्द ही संजू की कप्तानी में आईपीएल में डेब्यू करते नजर आएंगे।

पिता हैं बस ड्राइवर
अब्दुल बासित के अब तक के सफर की बात करें तो 24 साल के अब्दुल बासित का आईपीएल तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. बासित ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। पिता की बात करें तो अब्दुल बासित के पिता केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं.

बता दें कि अब्दुल आईपीएल 2023 की नीलामी को लेकर इतना चिंतित और चिंतित था कि जब नीलामी शुरू हुई तो वह घर से निकला, फिर जब वह घर लौटा तो पूरे परिवार ने केक काटकर उसका स्वागत किया. साथ ही बासित के पिता उस वक्त ड्यूटी पर थे जिस वजह से वह वहां नहीं हो सके.