इस शक्श ने गिनवाए सबके सात पिता, किया दावा, वीडियो देख आप भी बेहोश हो जाएंगे

रोजाना इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार हैरानी में डाल देते हैं, तो कभी हंसा- हंसाकर लोटपोट…

रोजाना इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार हैरानी में डाल देते हैं, तो कभी हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स सबके सात पिता (Sabke 7 Pita) होते हैं. यह गिनवाता नजर आ रहा है, जिसे सुनकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. यकीनन आप भी इस वीडियो (Viral Video) को देखकर पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

फिरोजाबाद में ‘पंडित जलपान गृह’ नाम से खस्ता कचौड़ी की 7 साल पुरानी दुकान है। यहां के मालिक पंडित जी बड़े ही खुशमिजाज शख्स हैं। रोजाना सुबह दुकान खोलते हैं और चटपटी कचौड़ियां लोगों को परोसते हैं। अपनी लच्छेदार बातों से ग्राहकों को कायल करने वाले पंडित जी की कचौड़ियां खाने लोग दूर-दूर से आते हैं। फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूबरों का तो मजमा ही लगा रहता है। 10 रुपए में मसालेदार कचौड़ी और रायते में डूबी हुई खस्ता ग्राहकों को बहुत भांति है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Food Unlock (@food_unlock_official)

धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का बताया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति शॉप पर बैठा हुआ है. पान खाकर. बैठे-बैठे व्यक्ति बोल रहा है की,

कौन है इंसान के सात पिता?

‘सबके 7 पिता होते हैं, जिन्हें मैं एक-एक कर के गिना सकता हूं. आदमी कहते जरूर हैं कि एक पिताजी हैं मेरे, लेकिन मैं 7 बता दूंगा. सातों पर हां करेंगे आप. सबका बाप वो बैठा है ऊपर. दूसरा बाप, जिसने तुम्हें पैदा किया. घरवाली के पिता को क्या कहेंगे आप? पापा जी… जी और लगाएंगे पीछे से. सबसे बड़ा समय, अगर समय बुरा हो तो, अच्छे अच्छे फेल हो जाते हैं.’

पांचवे पिता के रूप में वह महात्मा गांधी का नाम लेता नजर आता है. इसके बाद शख्स बोलता है, गाय जब हमारी माता हैं तो बैल को बाप ही कहेंगे. वहीं वक्त आने पर गधे को भी बाप बनाना पड़ता है.

इस तरह वह बोलता है कि ऊपर में सबके बाप बैठे हैं। दूसरा पिता, जिसने खुद को बनाया। गृहस्थी के पापा को क्या कहोगे…. पापा जी। ज्यादा लेंगे। सबसे बड़ा समय, अगर समय खराब है तो अच्छे लोग असफल हो जाते हैं। वह पांचवें पिता के रूप में महात्मा गांधी का नाम लेते हैं। फिर वो बोलता है कि जब गाय हमारी माता है तो बैल हमारा बाप हुआ। साथ ही वक्त आने पर गधे को भी बाप बनाना पड़ता है ऐसे कहता नजर आ रहा है।