RR vs GT Qualifier 1 IPL 2022: आज मिलेगा पहला फाइनल लिस्ट, राजस्थान-गुजरात के बीच बड़ा मुकाबला

हाल में क्रिकेट प्रेमियों की नजर सिर्फ आईपीएल(IPL 2022) यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) पर टिकी हुई है। आज आईपीएल का एक बड़ा…

हाल में क्रिकेट प्रेमियों की नजर सिर्फ आईपीएल(IPL 2022) यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) पर टिकी हुई है। आज आईपीएल का एक बड़ा मुकाबला होने वाला है जिसमें गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) एक दूसरे से भीडने वाले हैं। अभी तक 70 मैच खत्म हो चुकी है। प्ले ओ की चार टीमें भी तय हो चुकी है। इन दोनों के बीच आज 24 मई शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। आज की मैच एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ होगा। एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा।

राजस्थान के पास है दूसरा खिताब जीतने का मौका
टॉप टू में रहने के कारण राजस्थान को 2 मौके मिलेंगे। ऐसे में इस साल राजस्थान को दूसरी बार खिताब जीतने का मौका मिल रहा है राजस्थान में इससे पहले पहला सीजन अपने नाम किया था। दरअसल आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी उसमें फाइनल मैच राजस्थान और चेन्नई के बीच था इसमें चेन्नई को मात देकर राजस्थान जीत गया था।

गुजरात टाइटंस के पास है जीतने का पहला मौका
इस साल की नई टीम गुजरात टाइटंस के पास जितने का पहला मौका है। 2020 के आईपीएल में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ज्यादातर लोग का मानना है कि इस साल कुछ नई टीम ही चैंपियन बनेगी।

राजस्थान रॉयल्स की आज की टीम
बल्लेबाज / विकेटकीपर- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव

ऑलराउंडर– रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम

गेंदबाज– ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर नाइल, डेरिल मिचेल| यह टीम आज की मच की है|

गुजरात टाइटन्स की आज खेलने वाली टीम की लिस्ट

बल्लेबाज/विकेटकीपर शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेङ ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, गुरकीरत

गेंदबाज /मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, नूर अहमद, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन. क्रिकेट प्रेमिओ के लिए आज एक खास डिबन है क्योकि आज नई टीम गुजरात पर सभी लोगो की नजर टिकी हुई है|