ट्रेन की चपेट में आने से RPF जवान की मौत, बिखरा परिवार – ‘ओम शांति’

गुजरात के पालनपुर के मलाणा गांव के एक आरपीएफ जवान की शुक्रवार को मुंबई चर्चगेट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से…

गुजरात के पालनपुर के मलाणा गांव के एक आरपीएफ जवान की शुक्रवार को मुंबई चर्चगेट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जिनका शव रविवार यानि आज अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर मलाणा लाया जाएगा।

बता दें कि मलाणा गांव के भरतभाई नानजीभाई प्रजापति मुंबई में रेलवे आरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. पालनपुर के उनके रिश्तेदार दीपेशभाई प्रजापति ने बताया कि आरपीएफ के आई. जी। बातचीत के मुताबिक मुंबई चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव हुआ और भरतभाई को वहां जांच के लिए भेजा गया.

इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिनका शव सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन से पालनपुर लाया जाएगा। रविवार सुबह स्थानीय मलाणा में अंतिम संस्कार कर अंतिम विदाई दी जाएगी। पत्नी आशाबेन, बड़ी बेटी अंजनाबेन और बेटा ध्रुव।

उल्लेखनीय है कि भरतभाई प्रजापति 17 साल से आरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत थे और आठ महीने पहले मुंबई में तैनात थे। उनका परिवार पालनपुर शक्तिकृपा सोसायटी में रहता था और भरतभाई मुंबई में रहते थे। आरपीएफ जवान की मौत से परिवार सदमे में है। घर में मातम छाया है।