भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। एक भी मैच में हमेशा देखना नहीं मिला था कि ऋषभ पंत फॉर्म में है। इन पांच मैचों में ऋषभ पंत ने उनके सारे फैंस को निराश किया था। इस सीरीज में उन्होंने सिर्फ 58 रन ही बनाए थे इसके बाद उनकी जमकर आलोचना होने लगी थी और उनके फैंस भी उनके लिए कुछ ना कुछ खराब लिखने लगे थे। मगर अब वार्म अप मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ 50 जडकर पंत ने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।
Rishabh Pant Scored his half century in his style ❤️?? @RishabhPant17 #RishabhPant #RP17 pic.twitter.com/6QgOH9iFb2
— Sugan Sk (Sushant)?? (@suganku36762659) June 24, 2022
इंग्लैंड दौरे पर जो भारतीय टीम वार्म अप मैच खेलती है उसमें इंग्लिश क्लब लीसेस्टरशायर के खिलाफ मैच हो रहा है मैच में सभी भारतीयों का मौका मिल सके इसके लिए 4 प्लेयर लिस्ट की टीम की ओर से खेल रहे हैं उस 4 प्लेयर में से एक प्लेयर ऋषभ पंत भी है। इसलिए उन्होंने सामने की टीम से एक 50 लगा दी थी और वह भारत के खिलाफ थी।
छक्का लगाकर पंत ने करें अपने 50 रन पूरे
उन्होंने मैच के दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को अपनी ही भारतीय टीम के खिलाफ 50 लगा दी थी। पंत ने 87 बॉल पर 76 रनों की पारी खेलकर अपना अच्छा फॉर्म लोगों को दिखाया था। और जो भी फैंस उसकी शिकायत है या फिर बुराई करते थे उसका मुंह बंद कर दिया था। उन्होंने 14 चौके लगाए थे और यह 1 चक्का पंत ने उमेश यादव की बॉल पर स्कूफील्ड शॉट के साथ लगाया था। बंद का यह चोट देख फैंस भी हैरान रह गए थे और आज यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत ही वायरल हो रहा है।
? | A ???????? ???? from @RishabhPant17! ?
Pant cover drives his @BCCI teammate Shami beautifully for four runs. ??
? LEI 138/5
???? ??????: https://t.co/3NAp7sxure?
? #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/HqhR9Hfty9
— Leicestershire Foxes ? (@leicsccc) June 24, 2022
शामी की बॉल पर भी चढ़े चौके
ऋषभ पंत ने उमेश यादव की इस बॉल पर 2 छक्का लगाकर अपनी 50 पूरी कर ली लेकिन 500 जब 5 रन पर खेल रहे थे तब उन्होंने यह छक्का जड़ा था इतना ही नहीं पहुंचने उमेश यादव के अलावा हमारी टीम के बहुत ही अच्छे बॉलर मोहम्मद,शमी मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के खिलाफ भी रन बनाने में कामयाब रहे थे और रविंद्र जडेजा को भी चौके लगाए थे और उन्होंने शानदार कवरड्राइव खेलकर मोहम्मद शमी की बोलो पर चौका मारा था।
दूसरी पारी में हमारी टीम को एक ही 82 रनों की बढ़त मिली
हमारी टीम के अभी के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 246 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी इसके बाद लीसेस्टरशायर की टीम को 244 रनों पर ही समझ लिया गया था। इसी तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में 2 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी मैच के दूसरे दिन की बात करें तो दूसरे दिन में खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 80 रन बनाए थे उनमें से हनुमा विहारी 9 रन और श्रीकर भरत 31 रन नाबाद थे।