शताब्दी महोत्सव में छलका भक्तों का महासागर- प्रमुखस्वामी महाराज के जयघोष से पूरा गुजरात गूंज उठा

Pramukh Swami Shatabdi Mahotsav: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिसकी आतुरता से राह देखी जा रही थी ऐसा भव्य प्रमुखस्वामी महाराज नगर 600 एकड़ की विशाल भूमि…

Pramukh Swami Shatabdi Mahotsav: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिसकी आतुरता से राह देखी जा रही थी ऐसा भव्य प्रमुखस्वामी महाराज नगर 600 एकड़ की विशाल भूमि पर अहमदाबाद में सरदार पटेल रिंग रोड पर बनाया गया है जिसका 14 दिसंबर 2022 को भाव्यतिभव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ ।

परम पूज्य महंतस्वामी महाराज की दिव्य उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शाम 5:30 बजे नगर के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ था| इस अवसर पर लाखों भक्तों और भाविकों का समुदाय उमड़ पड़ा था | प्रधाममंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गुजरात राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और BAPS  संस्था के वरिष्ठ संत उपस्थित रहे | 

महोत्सव के प्रेरणास्रोत परम पूज्य महंतस्वामी महाराज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमुखस्वामी नगर के मुख्य कलात्मक और भव्य प्रवेश द्वार – ‘संत द्वार’ पर पहुँचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महंतस्वामी महाराज और नरेंद्र मोदीजी ने सूत्र खोलकर विधिवत शुभारंभ किया।

महंतस्वामी महाराज और नरेंद्र मोदी ने जैसे ही नगर में प्रवेश किया, सैकड़ों बच्चों और युवाओं ने उनका अभिवादन किया। सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए वे नगर के मध्य स्थित ‘प्रमुख वंदना स्थल’ पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ने 15 फुट ऊंची पीठिका पर विराजमान प्रमुखस्वामी महाराज की 30 फुट ऊंची दिव्य प्रतिमा पर पुष्प द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की।

यहां से सभी महानुभाव 67 फीट ऊंचे अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जो दिल्ली अक्षरधाम की प्रतिकृति है। मंदिर में श्रद्धेय भगवान स्वामिनारायण और संत परंपरा के अतिरिक्त भगवान श्री सीता-राम, श्री राधा-कृष्ण, श्री शिव पार्वती के स्वरूपों की वंदना कर प्रदक्षिणा थी | नगर में ज्योति उद्यान और बालनगरी की मुलाकात करके सभी सभा स्थल पर पहुँचे |