कहा कहा नहीं हो रहा ‘Pathaan’ का प्रमोशन- कभी बुर्ज खलीफा पे तो, कभी छोटे से गाव में पानी की टंकी पर… -देखे वीडियो

Pathaan :  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म (Shahrukh Khan and Deepika Padukone’s Film) Pathan का ट्रेलर (Trailer) दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज…

Pathaan :  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म (Shahrukh Khan and Deepika Padukone’s Film) Pathan का ट्रेलर (Trailer) दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर (Burj Khalifa Building) दिखाया गया (Shown) । इस फिल्म को लेकर रोज कुछ न कुछ नई खबरें सामने आती रहती हैं।

शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘पठान'(Pathaan ) अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन पठान की एडवांस बुकिंग ने अभी से कमाई शुरू कर दी है. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे लोकप्रिय सितारों के साथ शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है।

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर एक पठान फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया तो भारत के रहने वाले देवीप्रसाद देव कुमारने सोचा कि, अगर हमारे देश की फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाता है तो मेरे गांव में क्यों नहीं? फिर उन्होंने ग्रामीणों को अपने गांव की पानी की टंकी पर पठान फिल्म का ट्रेलर प्रोजेक्टर दिखाया

देवीप्रसाद देव कुमार द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट लखी गई है| जिसमे उन्होंने लिखा है की, ‘दुनिया की सब से महंगी और सब से बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर अपने देश की फिल्म का ट्रेलर देखा तो मेरा सीना चौड़ा हो गया और मुझ से रहा नहीं गया तो मैंने हमारे गांव की पानी की टंकी ऊपर मूवी प्रोजेक्टर की मदद से पठान मूवी का ट्रेलर गांव वालों को दिखाया!’

देवीप्रसाद देव कुमारने आगे बताया की, तो मित्रों ऐ मेरी पोस्ट शाहरुख खानने ट्विटर ऊपर देख लिया तो मुझे फेसबुक मैसेंजर में कांटेक्ट किया और बोले चाचा पाय लागू करके आशीर्वाद लिया और पठान मूवी देखने जाने का आग्रह किया तो मैंने कहा क्यों नहीं देखूंगा पठान मूवी के ट्रेलर में देशभक्ति की महक आ रही है इसीलिए जरूर देखूंगा और पूरे गांव से ट्रैक्टर भर के आपकी मूवी देखने के लिए लोगों को ले जाऊंगा और सोशल मीडिया के जरिए देशभक्ति पर बनी पठान मूवी को टैक्स मुक्त करने की सरकार को अपील भी करूंगा ताकि इस घातक महंगाई में सभी लोगों को पठान मूवी देखने में थोड़ी राहत मिले!

तो शाहरुखने कहा चाचा जी आपका खूब खूब धन्यवाद!
तो मैंने कहा दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर अपने देश की फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाए वो अपने देश के लिए गर्व की बात है लेकिन कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं है तो शाहरुख जी ने कहा सूर्यवंशी मूवी में भानु प्रसाद अपने बेटे का सुंदर काम चोरी चुपके देखने गए थे उसी तरह वो भी मेरी फिल्म देखने जाएंगे….. धन्यवाद शाहरुख खान भाई की मेहनत को सलाम है!

उसके आलावा फेसबुक यूज़र अंजलि कुमारी ने पोस्ट कर लिखा, इतिहास में पहली बार बुर्ज खलीफा पर किसी मूवी का ट्रेलर दिखाया गया है, वो भी किंग खान की पठान. ये देश के लिए गर्व की बात है लेकिन देशद्रोहियों का धुआं धुआं तो होना ही है.