OnePlus Nord 2 Blast: पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन (smartphone)में ब्लास्ट का एक और मामला सामने आया है। इससे पहले भी OnePlus Nord 2 ब्लास्ट के मामले सामने आ चुके हैं। यूजर ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि OnePlus Nord 2 में एक फोन कॉल के दौरान विस्फोट हो गया, जिससे यूजर घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus Nord 2 में हुए ब्लास्ट से उनके भाई और उनके चेहरे के कुछ हिस्सों में चोटें आई हैं.
My brother’s OnePlusNord2 burst out in his hands while talking on phone. We went to Service Centre, CP, New Delhi for a resolution and we were asked to wait for 2-3 days. Now they are calling us to recollect that bursted phone as they can’t do anything.@OnePlus_IN @htTweets
— Lakshay Verma (@lakshayvrm) March 31, 2022
ट्विटर यूजर ने शेयर की फोन की कुछ तस्वीरें:
यूजर ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब उसका भाई फोन पर बात कर रहा था। जवाब में कंपनी ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। यूजर ने ट्विटर(Twitter) पर फोन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें ब्लास्ट हुए स्मार्टफोन को साफ देखा जा सकता है। तस्वीरों में स्मार्टफोन को पहचानना मुश्किल है। यूजर के मुताबिक यह फोन OnePlus Nord 2 है। हालांकि विस्फोट का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है।
वनप्लस ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी। OnePlus Nord 2 में ब्लास्ट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ इकाइयों में विस्फोट के कई मामले सामने आ चुके हैं। कंपनी ने फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। फिर, सितंबर की शुरुआत में, OnePlus Nord 2 ब्लास्ट के कई मामले सामने आए। ब्रांड ने इस फोन को किफायती दाम में लॉन्च किया है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
वनप्लस नॉर्ड 2 की विशेषताएं क्या हैं:
वनप्लस का यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200-एआई प्रोसेसर है, जो 12GB तक रैम ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 50MP के मुख्य लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कंपनी ने फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है।