इस गुजराती क्रिकेटर जैसा भारत में कोई नहीं! टीम इंडिया में शामिल होते ही बना डाला रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 22 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है| भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका टेस्ट मैच…

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 22 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है| भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका टेस्ट मैच का आज पहला दिन है। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने चटगांव में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 188 रन से जीत दर्ज की थी. बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की फिरकी गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को झटका लगा. अब दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है

रिकॉर्ड में दिनेश कार्तिक को पछाड़ा
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मीरपुर में खेला जा रहा है और इस मैच में 12 साल बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनदकट को अंतिम एकादश में जगह मिली है. बता दें कि मैदान में उतरते ही उनदकट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

जयदेव उनदकट सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनदकट ने इस मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है। दिनेश जिन्होंने 87 टेस्ट के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी। इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

118 टेस्ट के बाद टीम में जगह मिली है
बता दें कि जयदेव उनदकट ने अपना इकलौता टेस्ट 16 दिसंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद भारत ने कुल 118 टेस्ट खेले हैं और अब उनदकट को टीम में जगह मिली है. इससे पहले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले भारतीय दिनेश कार्तिक थे, जिन्होंने 2010 से 2018 के बीच 87 मैचों के बाद टीम में जगह बनाई थी।

इसके साथ ही आपको बता दें कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम है, जिन्होंने 2005 से 2016 के बीच कुल 142 टेस्ट मैच मिस किए थे।

इन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस किए
142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनदकट (2010–22)
114 मार्टिन बिकनेल (1993–03)
109 फ़्लॉइड रेफ़र (1999–09)
104 यूनिस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63)