जानिए कौन है यह खिलाड़ी, जिसे हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में खरीदा! पाकिस्तान को पहले ही चटा चुके है धूल

2023 के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में पाकिस्तान को पटखनी देने वाले इंग्लिश ओपनर हैरी ब्रूक के लिए काफी बोली लगी। इस खिलाड़ी…

2023 के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में पाकिस्तान को पटखनी देने वाले इंग्लिश ओपनर हैरी ब्रूक के लिए काफी बोली लगी। इस खिलाड़ी को भी अपनी टीम में राजस्थान रॉयल्स की तलाश थी लेकिन हैदराबाद ने पैसों की बौछार कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

नीलामी में 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया लेकिन राजस्थान ने भी हार नहीं मानी। लेकिन हैदराबाद ने ब्रुक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पिछली तिमाही में 13.5 करोड़ चुकाए। इसका बेस प्राइस एक सौ करोड़ रुपए था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harry Brook (@harry_brook88)

मैंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में तीन शतक जड़े थे
हरि ही वो गेंदबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज की खूब धुनाई की है. हाल ही में खत्म हुई सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार सौंपी। उसे 3-0 से हराया था।

सीरीज के हीरो ब्रूक ने 3 मैचों की 5 पारियों में 93.41 की स्ट्राइक रेट से 93.60 की औसत से 468 रन बनाए। इसमें 3 शतक शामिल थे। जबकि 153 रन बेस्ट स्कोर था।

वहीं उनके पूर्व कप्तान जो रूट अनसोल्ड रहे। जबकि मयंक अग्रवाल को उनकी ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा। छोटे से करियर में ब्रुक ने कुछ ही दिनों में टी20 बल्लेबाजी के दम पर अपना नाम बना लिया है। हालांकि कुछ देर बाद उनके हमवतन सैम करन पर सबसे बड़ी बोली लगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harry Brook (@harry_brook88)

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली
सैम करन को साइन करने के लिए पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 18.5 करोड़ रुपए खर्च किए। आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ी बोली है। इससे पहले क्रॉस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 16.25 करोड़ की बोली लगाई थी। लेकिन अब वह रिटायर हो चुके हैं। अब देखना यह होगा कि ब्रुक इस सीजन में अपनी टीम के लिए पाकिस्तान की तरह कमाल कर पाते हैं या नहीं।