मेसी ने जय शाह को दिया सरप्राइज गिफ्ट! एक ही चीज के लिए फैन्स लाखों-करोडो देने को तैयार  

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान लियोनेल मेसी के पूरी दुनिया में फैन बेस हैं. लियोनेल…

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान लियोनेल मेसी के पूरी दुनिया में फैन बेस हैं. लियोनेल मेसी भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। आम लोगों से लेकर कुछ मशहूर हस्तियां भी उनके फैन हैं. बता दें कि इस सेलिब्रिटी फैन में बीसीसीआई सचिव जय शाह का नाम भी शामिल है. हाल ही में अर्जेंटीना के कप्तान ने जय शाह को एक खास तोहफा दिया और इस तोहफे की फोटो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

मेसी ने जय शाह को यह तोहफा दिया था
प्रज्ञान ओझा द्वारा शेयर की गई तस्वीर के अनुसार, स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की है. जय शाह के साथ इस जर्सी की तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रज्ञान ओझा ने लिखा, ‘बकरी ने जय भाई के लिए शुभकामनाएं और साइन की हुई मैच जर्सी भेजी है! कितनी विनम्र शख्सियत है। उम्मीद है मुझे भी ऐसी ही जर्सी मिलेगी…जल्द ही।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pragyan Ojha (@pragyanojha)

उसने 36 साल बाद फ्रांस को हराकर खिताब जीता था
बता दें कि लियोनेल मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना ने पिछले साल के डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को इसी महीने फाइनल में हराकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी अर्जेंटीना की इस जीत के बाद विजेता टीम को बधाई दी. जय शाह ने लिखा, ‘फुटबॉल का क्या अविश्वसनीय खेल है! दोनों टीमों ने अच्छा खेला और अर्जेंटीना को तीसरा फीफा विश्व कप जीतने पर बधाई!’

दो गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी
हालांकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ मेसी का अपने फुटबॉल करियर में वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया. आपको बता दें कि 35 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात गोल और तीन असिस्ट किए। इसके लिए उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर गोल्डन बॉल का पुरस्कार भी जीता। आपको बता दें कि मेसी ने 2014 विश्व कप में यही उपलब्धि हासिल करने से पहले अर्जेंटीना के फॉरवर्ड विश्व कप के इतिहास में दो गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।