फास्ट फूड से कीड़ों के निकलनेके कई सारे मामले सामने आते ही रहते है। कीड़े अक्सर बड़े होटलों के साथ नामी कंपनियों के फ़ास्ट फ़ूड में भी पाए जाते हैं। आज हम जिसकी बात करने वाले है इनमे कुछ ऐसा ही हे| अहमदाबाद से एक और मामला सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स के कोल्ड ड्रिंक में छिपकली मिली है.
पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं। एक बार फिर, अहमदाबाद के साइंस सिटी में मैकडॉनल्ड्स में कोका-कोला-व्युत्पन्न खाद्य पदार्थों के संरक्षण और गुणवत्ता के बारे में सवाल उठाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भार्गव जोशी नाम के एक ग्राहक के कोल्डड्रिंक में मरी हुई छिपकली मिली.
@McDonalds @AmdavadAMC @CocaColaCo… respected sir….I am bhargav joshi from Ahmedabad… Sir aapke science City road pe jo aapki branch hai waha pe mene order Diya tha…to waha pe cock me se aap dekh lijiye kya nikla hai… pic.twitter.com/25Bxn8qfNZ
— Bhargav joshi (@Bhargav21001250) May 21, 2022
जिसके बाद ग्राहक भार्गव जोशी ने ट्विटर पर शिकायत की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोका-कोला छिपकली का वीडियो भी वायरल किया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हालांकि, इस संबंध में सिस्टम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इतने गंभीर मामले सामने आने के बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो यह ग्राहकों की जिंदगी के साथ खेल खेलने जैसा साबित होगा. पुलिस ने कहा है की हम कड़ी से कड़ी कारवाही करेंगे| और आगे से हम ध्यान भी रखेंगे की ऐसे मामले सामने नहीं आए|