‘KGF 2’ स्टार यश की बेटी का क्यूट सा वीडियो हुआ वायरल, देखके आप भी बोल उठेंगे वाह!

साउथ के सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म ‘केजीएफ 2’ की सफलता का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं। हर जगह उनकी फिल्म और उनके काम की चर्चा हो रही है. 14 अप्रैल को रिलीज हुई ये फिल्म रु. 1000 करोड़ पार कर चुकी है।

यश के अलावा, फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और संजय दत्त भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यश ने केजीएफ 2 में रॉकी भाई की भूमिका निभाई। जिसे उनके तमाम फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

अब यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी बेटी अपने रोल को लेकर क्या कह रही है. वीडियो में यश की बेटी कह रही है, “आई लव रॉकी बॉय।”

वीडियो में यश की बेटी आर्या बेहद क्यूट अंदाज में कहती हैं, ‘सलाम रॉकी बॉय…. रॉकी रॉकी रॉकी.’ आपको बता दें कि फिल्म केजीएफ 2 का गाना है- ‘सलाम रॉकी भाई…’, आर्या ने भी इसी गाने को बेहद प्यारे अंदाज में कहा है. इस वीडियो को सोशियल मीडिया यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं.

Today’s Horoscope, 04 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 30 September 2023: आज का राशिफल
Today’s Horoscope, 04 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल