Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा पर हुआ केस दर्ज, जो करार हुआ था उसको….

हमारे देश में कुछ ऐसे कोमेडीयन है जो भारत में तो सही लेकिन विदेश में भी इतनेही मशहूर है| कपिल शर्मा(Kapil Sharma) देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक हैं। कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा के दौरे पर हैं। भले ही वह इन दिनों देश से दूर हैं। लेकिन यह फैंस के लिए एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। वो जहा पर भी जाते वहा का फोटो भेज कर अपने फेंस को एंटरटेन करते है| लेकिन इस दोरान कुछ ऐसा हुआ है की कपिल शर्मा पर केस दर्ज हुआ है|

कपिल शर्मा लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैन्स से जुड़े हुए रहते हैं और लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच कपिल शर्मा कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. कॉमेडियन पर अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। और इस आरोप के चलते केस भी दर्ज करवाया गया है|

यह मामला भारत का नहीं बल्कि उत्तरी अमेरिका का है। सूत्रों अनुसार जानकर मिली है की, अमेरिका में शो के जाने-माने प्रमोटर अमित जेटली ने कहा कि यह मामला उन छह शो से जुड़ा है, जिनके लिए कपिल शर्मा ने एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे और इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए गए थे।

मामला 2015 का है और उत्तरी अमेरिका का है, जहां कपिल शर्मा के 6 शो 6 शहरों में होने वाले थे। लेकिन, कॉमेडियन ने एक भी शो नहीं किया। ऐसे में वे आयोजकों को इस नुकसान की भरपाई के लिए कटिबद्ध हैं। लेकिन जब इस बारे में कपिल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जेटली ने कहा कि मामला अभी भी न्यूयॉर्क की अदालत में है। और सुनवाई चलती ही रहेगी|

कनाडा के दौरे पर हैं कपिल शर्मा के साथ पूरी टीम
वहीं कपिल शर्मा ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि कपिल इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। वह इस समय कनाडा के टोरंटो में हैं, जहां से उन्होंने अपने कई वीडियो भी शेयर किए हैं। यहां कपिल के साथ(The kapil sharma show) उनके पार्टनर चंदन प्रभाकर, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुमोना चक्रवर्ती भी हैं. उन्होंने हाल ही में वैंकूवर में एक लाइव शो किया था। और उस शोमे बहोत से लोग आये हुए थे| वहासे उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी को भी याद करके विडिओ भेजा था| उसके बाद कपिल शर्मा ने गिन्नी से माफ़ी भी मांग रही है|

Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 30 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 29 September 2023: आज का राशिफल
Today’s Horoscope, 03 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 October 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 October 2023: आज का राशिफल