जसप्रीत बुमराह ने युवराज सिंह की याद दिला दी, एक ही ओवर में जड़ दिए इतने रन की….

भारतीय क्रिकेट के फैंस और इंग्लैंड क्रिकेट के फैंस 1 साल से एजबेस्टन टेस्ट का इंतजार कर रहे थे। अभी कैसा है मैं यह इंतजार…

भारतीय क्रिकेट के फैंस और इंग्लैंड क्रिकेट के फैंस 1 साल से एजबेस्टन टेस्ट का इंतजार कर रहे थे। अभी कैसा है मैं यह इंतजार खत्म हुआ और शुरुआती दो दिनों में यहां जो देखने को मिला है वह एक ऐतिहासिक है। यहां पर पहले रिशभ पंत और रविंद्र जडेजा के शतक उसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह का बतौर बल्लेबाज रुप देखने को मिला है उसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे।

हम मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जड दिए थे। टेस्ट के इतिहास में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड माना जाएगा क्योंकि आज से पहले टेस्ट में एक और में 35 रन किसी ने भी नहीं मारे। इसमे 29 जसप्रीत बुमराह के बल्ले से निकले बाकी छह रन एक्स्ट्रा आए हैं।

सोशल मीडिया पर अभी जसप्रीत गुमराह की चर्चा चल रही है। कहीं सारे लोग लिख रहे है कि हमें साल 2007 का युवराज सिंह(Yuvraj Singh) याद आ गया। इसमें खास बात तो यह है कि जब युवराज ने एक ओवर में छह छक्के जड दिए थे और एक ओवर में 36 रन बटोरे थे तब भी बोलर स्टुअर्ट ब्रॉड ही थे और आज भी बोलर स्टुअर्ट ब्रॉड ही है।

कहीं बड़े-बड़े क्रिकेटर रोने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को ट्वीट करके बधाइयां दी है। उसने सचिन तेंदुलकर का भी नाम आता है। उन्होंने भी बुमराह की तारीफ की थी। आज पुरे देश में यह चर्चा चल रही है।