IPL 2023: Suryakumar Yadav टीम को न जीता पाए लेकिन जित लिया हर क्रिकेट फेन का दिल

Suryakumar Yadav sets New Record for Mumbai Indians: मुंबई इन्डियन्स के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने काफी कम समय में इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी एक…

Suryakumar Yadav sets New Record for Mumbai Indians: मुंबई इन्डियन्स के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने काफी कम समय में इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी एक अलग पहचान बना लगी है। मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्या (Suryakumar) ने दूसरे क्वालीफायर मैच में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। 234 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत रही।

इस मैच में मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र कुछ रन दूर रह गए. सूर्या मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

कल के मेचमें मुंबई के सलामी बल्लेबाजों के जल्द आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने 60 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में एंट्री की। वह आईपीएल के एक सीजन में मुंबई की तरफ से 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

Suryakumar Yadav ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में मारी एंट्री

दरअसल, आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने फाइनल में एंट्री कर ली है। बता दें कि क्वालीफायर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन मोहित शर्मा के 5 विकेट की बदौलत गुजरात ने मैच अपने नाम किया।

इस मैच में शुभमन गिल ने बेहद ही खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए सीजन और अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक ठोक डाला. उन्होंने मात्र 60 गेंदों में 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 बड़े-बड़े छक्के भी निकले. इस शतक के साथ ही वह आईपीएल 2023 में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक खेले 16 मैचों में 60.79 की बेहद खतरनाक औसत और 156.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 851 रन बना लिए हैं.