IPL 2022: आगे की सारी मैच हो जाएगी रद? पिछले साल की तरह इस आईपीएल में भी कोरोना की एंट्री

IPL 2022 अपडेट: हाल में फिर से कोरोनावायरस(coronavirus) के केस आने लगे हैं। क्या कोरोनावायरस अब आईपीएल के बायोबबल में भी घुस गया है। अब…

IPL 2022 अपडेट: हाल में फिर से कोरोनावायरस(coronavirus) के केस आने लगे हैं। क्या कोरोनावायरस अब आईपीएल के बायोबबल में भी घुस गया है। अब आईपीएल के फैंस को बहुत चिंता हो रही है कि अब आगे क्या होगा आईपीएल की मैच रद्द होगी या नहीं होगी? दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के फिजियोथेरेपिस्ट(physiotherapist) पैट्रिक फरहार्ट(Patrick Farhart) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम फरहार्ट की निगरानी कर रही है। फिलहाल उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उन्हें मॉनिटर कर रही है। देश में कोरोनावायरस के मामले कुछ दिनों में बढे हैं। साथ दो महीने लंबे आईपीएल पर कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

कोरोना महामारी के चलते आईपीएल का पिछला सीजन काफी प्रभावित हुआ था। 4 मई 2021 को आईपीएल के सीजन को सस्पेंड करना पड़ा था। यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा(Amit Mishra) के पॉजिटिव होने के बाद यह कदम उठाना पड़ा था।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था और बाद में संयुक्त अरब अमीरात में बने मैचों का आयोजन किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोरोनावायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के मैचों का आयोजन महाराष्ट्र के 4 स्टेडियम में किया है।

लेकिन यहां भी भाइयों बबल में कोरोनावायरस घुस गया है। इसलिए अभी आईपीएल पर सभी फैंस को चिंता हो रही है। आपको थोड़े दिन में ही पता चल जाएगा कि अब आईपीएल का क्या होगा।