‘मुझे बहुत दुख है कि…’, WTC फाइनल से बाहर हुए आर. अश्विन का छलका दर्द, कही अपनी मन की बात

Ashwin reacted to being in wtc final: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले ही दिन टीम इंडिया ने अपना दमखम दिखाया और वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 150 रन पर खत्म हो गई. पहले दिन के हीरो आर अश्विन रहे, वही स्पिन मास्टर जिन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(Ashwin reacted to being in wtc final) के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. नतीजा यह हुआ कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से बाहर हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dindigul Dragons (@dindiguldragons)

अश्विन ने विंडीज टीम पर एक के बाद एक ब्रह्मास्त्र चलाकर वेस्टइंडीज की पारी समेट दी। उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया और कई रिकॉर्ड बनाए. पहले दिन के खेल के बाद WTC फाइनल में स्पिन मास्टर का दर्द दूर हो गया. उन्होंने इस बारे में विस्तार से बात की और कहा, वह फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लेइंग इलेवन का फैसला अश्विन की उम्मीद के खिलाफ था. अब विंडीज के खिलाफ अपना पंजा जमाकर उन्होंने कप्तान और कोच को आईना दिखाया है।

मैं बहुत दुखी हूं- आर अश्विन
पहले दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा, ‘मैं WTC फाइनल को लेकर काफी दुखी था. हम दो बार फाइनल में पहुंचे और जीत नहीं सके, जिसका मुझे अंदर से दुख था। अब मेरे लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ नए चक्र की अच्छी शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण था। मैं इस तरह के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और टीम ने नए सीजन की बहुत अच्छी शुरुआत की है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dindigul Dragons (@dindiguldragons)

WTC फाइनल में हार पर क्या बोले अश्विन?
फाइनल में आउट होने पर अश्विन ने कहा, ‘मैं पहले भी इस बारे में बात कर चुका हूं. मैं फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार था।’ मैंने फिजिकल प्रैक्टिस भी की और एक प्लान भी बनाया. जब आप पूरी तरह से तैयार हैं और मैच नहीं खेल पाते हैं तो आप खुद को कैसे साबित करेंगे? जब आप नीचे होते हैं, तो यह आपको दो मौके देता है या तो आप इसके बारे में बात करते हैं और शिकायत करते हैं, फिर नीचे चले जाते हैं या आप इससे सीखते हैं, मैं इससे सीखता हूं।

Today’s Horoscope, 04 December 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 03 December 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 December 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 01 December 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 30 November 2023: आज का राशिफल
Today’s Horoscope, 04 December 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 03 December 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 02 December 2023: आज का राशिफल