Horse in Local Train बंगाल की लोकल ट्रेन में खड़े घोड़े की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

कोलकाता लोकल ट्रेनों में सफर के लिए जहां लोगों को मारामारी करनी पड़ती है, वहीं एक शख्स अपने घोड़े को लेकर ट्रेन (Horse within the teach) में सवार हो गया. सोशल मीडिया पर अब इस शख्स और उसके घोड़े की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ट्रेन में खचाखच भीड़ है. बड़ी मुश्किल से लोगों को खड़े होने की जगह मिली है. इसी भीड़ में एक घोड़ा भी नजर आ रहा है, जिसका मालिक उसके पास ही मौजूद है.

तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि यह घोड़ा बंगाल के बरुईपुर में एक दौड़ में भाग लेकर वापस लौट रहा था। घोड़े के मालिक ने लौटते वक्त दक्षिण दुर्गापुर स्टेशन से ट्रेन का सहारा लिया। हालांकि घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने वाले व्यक्ति से बाकी के यात्रियों ने आपत्ति भी जताई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तस्वीर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन की है. कहा जा रहा है कि ये घोड़ा बंगाल के बरुईपुर में एक दौड़ (Race) में हिस्सा लेकर लौट रहा था. यात्रियों (Passengers) ने घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने वाले व्यक्ति पर आपत्ति जताई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में घुड़दौड़ थी. इस घोड़े के मालिक ने उस प्रतियोगिता में भाग लिया था. उसके बाद वो अपने घोड़े को लेकर दक्षिण दुर्गापुर स्टेशन आ गया. वहीं, पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने माना है कि उन्हें भी ऐसी फोटो मिली है, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि वास्तव में ऐसा कुछ हुआ है या नहीं. फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

बता दें कि इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसमें बाद पूर्वी रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं तस्वीर को देखकर लोग भी हैरत में हैं कि आखिर ट्रेन के डिब्बे में घोड़ा पहुंचा कैसे। इतना ही नहीं लोग सवाल कर रहे हैं कि डिब्बे से पहले घोड़ा स्टेशन के अंदर तक कैसे घुसा। क्या वहां किसी सुरक्षाकर्मी ने युवक को घोड़ा ले जाते वक्त रोका नहीं?

Today’s Horoscope, 28 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 27 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 26 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 25 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 24 September 2023: આજ નું રાશિફળ
Today’s Horoscope, 28 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 27 September 2023: आज का राशिफल Today’s Horoscope, 26 September 2023: आज का राशिफल