पेट दर्द की शिकायत लेकर 11 साल की बच्ची डॉक्टर के पास पहुंची तो पेट देख चौंक गए

Hair Eating Disorder: जब 11 साल की बच्ची के पेट से 500 ग्राम बालों का गुच्छा निकला तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। दरअसल, दाहोद…

Hair Eating Disorder: जब 11 साल की बच्ची के पेट से 500 ग्राम बालों का गुच्छा निकला तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। दरअसल, दाहोद जिले के गरबाड़ा तालुक के एक गांव की 11 साल की लड़की को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ(Hair Eating Disorder) जिसके बाद उसके माता-पिता उसे दाहोद के वडोदरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए।

जहां बच्ची को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. सलीम शेख ने बताया कि बच्ची का सीटी स्कैन किया गया और हमने पाया कि बच्ची के पेट में बालों का एक बड़ा टुकड़ा था, जिसकी वजह से बच्ची को तेज दर्द हो रहा था और उसकी हालत काफी नाजुक हो गई थी.

जब उस पर जुल्म शुरू किया गया तो लड़की की पल्स और बीपी भी काफी कम हो गया. फिर भी डॉक्टर ने इमरजेंसी में बच्ची का ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के लिए बच्ची के पेट में छेद किया गया. और डॉक्टर ने सावधानीपूर्वक ऑपरेशन किया और लड़की के पेट से 500 ग्राम बालों का गुच्छा निकाला गया। वहीं डॉक्टर ने ये भी बताया कि ये एक ऐसा सिंड्रोम है जो बचपन से लेकर वयस्क होने तक लड़कियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. डॉक्टर ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है.

ऐसा ही एक मामला मुंबई के दादर से भी सामने आया है. यहां 10 साल की बच्ची के पेट में दर्द होने से उसके परिजन परेशान रहने लगे. कई डॉक्टरों ने इस लड़की का इलाज किया, लेकिन उसे ठीक करने में असफल रहे। यह सुनकर लड़की के माता-पिता हैरान रह गए और जब डॉक्टर ने सीटी स्कैन किया तो पता चला कि लड़की के पेट में बाल का एक टुकड़ा है। डॉक्टर इस बीमारी को ट्राइकोफैगिया कहते हैं। इस बीमारी में इंसान अपने ही बाल खाने लगता है।डॉक्टरों ने लड़की के परिवार को बालों का गुच्छा हटाने की सलाह दी। बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया.